×

आस्ट्रेलियन ओपन: बोपन्ना और बाबोस की जोड़ी मिश्रित युगल के फाइनल में हारी

भारत के रोहन बोपन्ना और उनकी हंगरी की महिला जोड़ीदार टिमए बाबोस को यहां रविवार को साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन के मिश्रित युगल के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है। पांचवी सीड बोपन्ना और बाबोस की जोड़ी को कनाडा के गैब्रिएला डाब्रोव्स्की और मैट पेविक की जोड़ी ने 6-2, 4-6 और 9-11 से हराया।

priyankajoshi
Published on: 28 Jan 2018 2:13 PM IST
आस्ट्रेलियन ओपन: बोपन्ना और बाबोस की जोड़ी मिश्रित युगल के फाइनल में हारी
X

मेलबर्न: भारत के रोहन बोपन्ना और उनकी हंगरी की महिला जोड़ीदार टिमए बाबोस को यहां रविवार को साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन के मिश्रित युगल के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है।

पांचवी सीड बोपन्ना और बाबोस की जोड़ी को कनाडा के गैब्रिएला डाब्रोव्स्की और मैट पेविक की जोड़ी ने 6-2, 4-6 और 9-11 से हराया।

आईएएनएस



priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story