×

Avani Lekhara Biography in Hindi: कौन है पैरालंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाली अवनी लेखरा, कैसे बनी पैरा एथलीट?

Avani Lekhara Biography in Hindi: क्या आपको पता है कि पैरालंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाली अवनी लेखरा कौन है , किस खेल से संबंधित है? आइए आपको बताते है, पैरालंपिक की गोल्ड मेडलिस्ट अवनी लेखरा के बारे में

Chitra Singh
Written By Chitra Singh
Published on: 30 Aug 2021 12:41 PM IST (Updated on: 30 Aug 2021 12:53 PM IST)
Avani Lekhara
X

अवनि लेखरा (फोटो- सोशल मीडिया)

Avani Lekhara Biography in Hindi: टोक्यो पैरालंपिक के छठा दिन भारतीय पैरा एथलीटों के लिए शानदार रहा। आज पैरालंपिक में भारत ने गोल्ड से अपने दिन की शुरुआत की। भारत को पहला गोल्ड मेडल भारतीय पैरा एथलीट अवनी लेखरा ने दिलाया। क्या आपको पता है कि पैरालंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाली अवनी लेखरा कौन है (Who is Avani Lekhara), किस खेल से संबंधित है (Avani Lekhara Kis Khel Se Sambandhit Hai), भारत के किस राज्य की रहने वाली है (Avni Lekhara belongs to which state)? आइए आपको बताते हैं।

कौन है अवनी लेखरा (Avani Lekhara Kaun Hai
)

अवनी लेखारा एक भारतीय महिला पैरा राइफल निशानेबाज हैं। उनका नाम महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल एसएच-1 में टॉप 5 में आता है। वर्ल्ड शूटिंग पैरा स्पोर्ट (World Shooting Para Sport Rankings) में अवनी लेखरा वर्ल्ड की नंबर-5 महिला पैरा राइफल निशानेबाज है।

पैरालंपिक में अवनी का प्रदर्शन (Avani Lekhara Paralympics)

टोक्यो पैरालंपिक गेम्स में भारतीय पैरा एथलीट अवनी लेखरा ने महिलाओं की 10 मीटर एआर स्टैंडिंग एसएच-1 फाइनल में स्वर्ण पदक जीता है। इसी जीत के साथ अवनी लेखरा पैरालिंपिक में स्वर्ण जीतने वाली पहली निशानेबाज भारतीय महिला बन गई हैं।

रियो पैरालंपिक 2016 में भी अवनी ने जीता था गोल्ड

साल 2016 में हुए रियो ओलंपिक में भी अवनी लेखरा का डंका बजा था। रियो ओलंपिक में खेले गए महिलाओं की 10 मीटर एआर स्टैंडिंग एसएच-1 उन्होंने गोल्ड मेडल अपने नाम किया था।

अवनी लेखरा का जीवन परिचय (Avani Lekhara Ka Jivan Parichay)

राजस्थान के जयपुर की रहने वाली अवनी लेखरा का जन्म 8 नवंबर 2001 को हुआ था। अवनी ने राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर (University of Rajasthan, Jaipur) से लॉ की पढ़ाई की है।

जानकारी के मुताबिक, साल 2012 में अवनी लेखरा का एक कार एक्सीडेंट हो गया था। इस एक्सीडेंट में अवनी को काफी चोट लगी। जब उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया तो पता चला कि उनकी रीढ़ की हड्डी टूट गई है। यह अवनी ने के लिए काफी दुर्लभ समय था। इस हादसे ने उनकी पूरी लाइफ बदल दी और उन्हें व्हीलचेयर पर बैठा दिया। इस कमजोरी के बाद भी वे कभी हतास नहीं हुई और अपनी पढ़ाई जारी रखी। वहीं पिता ने उन्हें खेल की ओर रूख करने के लिए प्रोत्साहित किया और कहा कि वे शूटिंग और तीरंदाजी के क्षेत्र में अपनी किस्मत आजमाए। पिता के इस सलाह ने आज अवनी को पैरालंपिक का गोल्ड मेडलिस्ट बना दिया है।

कहां से मिली शूटिंग की प्रेरणा

कार एक्सीडेंट के बाद अवनी अंदर से टूट चुकी थी। इस दौरान उन्होंने अभिनव बिंद्रा पर लिखी गई किताब 'अ शॉट एट हिस्ट्री' को पढ़ा और शूटिंग के खेल के प्रति गंभीर हो गई और 2015 में जयपुर के जगतपुरा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स से अपनी ट्रेनिंग शुरू की। ट्रेनिंग के बाद उन्होंने 2017 में यूएई में आयोजित किए गए शूटिंग वर्ल्ड कप में डेब्यू किया।

अवनी लेखरा का सोशल मीडिया अकाउंट्स (Avani Lekhara Social Media)

Instagram: @avani.lekhara

Twitter: @AvaniLekhara

Facebook: Avani Lekhara

अवनी लेखरा का नेट वर्थ (Avani Lekhara Net Worth)- 15 लाख रुपये



Chitra Singh

Chitra Singh

Next Story