×

Paralympic 2024: पैरालंपिक में अवनि लेखरा ने रचा इतिहास, भारत की झोली में डाला गोल्ड तो वहीं मोना ने जीता कांस्य पदक

Paralympic 2024: पैरा स्टार अवनि लेखरा ने पेरिस पैरालंपिक खेलों में 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में फाइनल मैच में पहला स्थान हासिल कर जीता गोल्ड

Kalpesh Kalal
Published on: 30 Aug 2024 4:31 PM IST (Updated on: 30 Aug 2024 4:38 PM IST)
Avani Lekhara
X

Paralympic 2024 (Source_Social Media)

Paralympic 2024: पेरिस ओलंपिक में भारतीय एथलीट्स अपने वतन बिना गोल्ड मेडल जीते लौटे, लेकिन पेरिस में भारतीय पैरा एथलीट्स अपना दम दिखा रहे हैं, जहां भारत को इस पैरालंपिक खेलों में पहला गोल्ड हाथ लग गया है, जिसके बाद पूरे देश में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। पेरिस में खेले जा रहे पेरिस पैरालंपिक खेल 2024 में भारत की शुरुआत गोल्ड के साथ हुई, जहां देश की स्टार पैरा शूटिंग खिलाड़ी अवनि लेखरा ने देश के नाम पहला गोल्ड मेडल जीता है।

अवनि लेखरा ने जीता पेरिस पैरालंपिक का पहला गोल्ड

2020 में टोक्यो पैरालंपिक खेलों में गोल्ड मेडल पर कब्जा करने वाली अवनि लेखरा ने लगातार दूसरे पैरा खेलों में गोल्ड मेडल अपने नाम किया। इस स्टार शूटर ने 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा के फाइनल मैच में पहला स्थान हासिल करते हुए स्वर्ण पदक जीतकर देश को गौरव के पलों का अहसास कराया है। अवनि लेखरा इसके साथ ही पैरालंपिक इतिहास में लगातार 2 बार गोल्ड मेडल जीतने वाली पहली भारतीय पैरा एथलिट बन गई है।

महिलाओं की शूटिंग स्पर्धा में अवनि लेखरा ने साधा गोल्ड पर निशाना

पेरिस पैरालंपिक खेल 2024 में महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल प्रतिस्पर्धा में अवनि लेखरा ने फाइनल में जगह पहले ही बना ली थी। इसके बाद दूसरे दिन अवनि खेलने उतरी और उन्होंने 249.7 अंक हासिल करते हुए पहले स्थान को छू लिया और इसके साथ ही वो लगातार दूसरे पैरालंपिक खेलों में गोल्ड मेडल जीतने में कामयाब रही। अवनि लेखरा ने जहां स्वर्ण पदक अपने नाम किया, तो साथ ही इसी प्रतिस्पर्धा में भारत को ब्रॉंज मेडल भी मिला, जहां मोना अग्रवाल ने कमाल किया।

मोना अग्रवाल ने भी किया कमाल, इसी स्पर्धा में तीसरा स्थान हासिल कर जीता ब्रॉंज मेडल

भारत के लिए पैरालंपिक खेल 2024 का दूसरा दिन बहुत ही खास रहा, जिसमें खासकर महिलाओं की शूटिंग स्पर्धा सबसे ऐतिहासिक साबित हुई। जहां 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में अवनि लेखना ने गोल्ड दिलाया, तो वहीं तीसरे स्थान को हासिल कर मोना अग्रवाल कांस्य पदक जीतने में कामयाब रही। मोना अग्रवाल ने 228.7 अंक हासिल किए। इसके साथ ही पेरिस पैरालंपिक खेलों में भारत का खाता एक ही दिन ऐसा खुला कि 2 पदक हाथ लगे।



Kalpesh Kalal

Kalpesh Kalal

क्रिकेट कंटेंट क्रिएटर

जुनून की हद तक क्रिकेट से लगाव।वीरेंद्र सहवाग प्रिय क्रिकेटर।बारह साल की उम्र से क्रिकेट पर लिखना पढ़ना शुरू। 2011 में खेल पत्रकारिता की पारी शुरू।बीते करीब 5 साल से क्रिकेट कंटेंट राइटर ।

Next Story