×

Rohit Sharma की आदत से परेशान हो गए थे Babar Azam, ऐसे की थी मदद

Rohit Sharma Babar Azam: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा इन दिनों बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को लेकर ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 21 Dec 2024 11:24 AM IST
Babar Azam Rohit Sharma (Credit: Social Media)
X

Babar Azam Rohit Sharma (Credit: Social Media)

Rohit Sharma Babar Azam: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा इन दिनों बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को लेकर ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं। रोहित शर्मा क्रिकेट के मैदान से लेकर पर्सनल लाइफ तक को लेकर काफी सुर्खियां बटोरते हैं। हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी इमाम उल हक ने रोहित शर्मा को लेकर मजेदार किस्सा एक पॉडकास्ट ने सुनाए हैं।

जब Rohit Sharma की एक आदत से परेशान हुए Babar Azam

दरअसल रोहित शर्मा अपनी बल्लेबाजी के साथ-साथ अपनी भूलने की आदत को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं। रोहित की भूलने की आदत के किस्से अक्सर सुर्खियों में बनते रहते हैं। भारतीय फैंस भी रोहित के शांत स्वभाव और मस्तमौला व्यक्तित्व को बहुत पसंद करते हैं। हाल ही में एक ऐसा ही मजेदार किस्सा पाकिस्तानी खिलाड़ी इमाम-उल-हक ने एक पॉडकास्ट के दौरान साझा किया है। इमाम उल हक ने पॉडकास्ट में एक किस्सा शेयर करते हुए बताया कि, कैसे रोहित शर्मा अपना iphone और Airpods फ्लाइट में ही भूल गए थे।


इमाम-उल-हक ने कहा कि, वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान, सभी टीमों के कप्तानों का एक फोटोशूट आयोजित किया गया था, उस समय रोहित शर्मा अपना आईफोन फ्लाइट में भूल गए थे। इमाम-उल-हक ने कहा कि, "रोहित शर्मा एक अलग तरह के ही व्यक्ति हैं। रोहित अक्सर अपने दस्ताने और बल्ला भूल जाते हैं। बाबर आजम ने एक बार मुझे बताया था कि, एक बार रोहित शर्मा ने अपना आईफोन और एयरपॉड्स फ्लाइट में ही भूल गए थे। बाबर आजम को रोहित को दो बार फोन देना पड़ा था।

रोहित शर्मा की भूलने की आदत के बारे में साल 2017 में विराट कोहली ने "ब्रेकफास्ट विद चैंपियंस" शो में भी बताया था। विराट कोहली ने कहा था कि, "रोहित शर्मा जितना भूलते हैं, मैंने आज तक किसी और को इतना भूलते हुए नहीं देखा है। रोहित आईपैड, वॉलेट, फोन जैसी जरूरी चीजें तक भूल जाते हैं। यहां तक कि रोहित दो-तीन बार अपना पासपोर्ट भी भूल चुके हैं, जिसे वापस लाना बहुत ही मुश्किल था।"



Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story