×

Babar Azam Ka Naya Record: पाकिस्तान के बाबर ने तोड़ा विराट कोहली का रिकॉर्ड, बने T20 में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले कप्तान

Babar Azam Ka Naya Record: पाकिस्तान ने कप्तान बाबर आजम ने विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ टी20 में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले कप्तान बन गए है।

Chitra Singh
Written By Chitra SinghNewstrack Network
Published on: 30 Oct 2021 12:46 PM IST
Babar Azam Ka Naya Record
X

बाबर आजम-विराट कोहली (डिजाइन फोटो- सोशल मीडिया)

Babar Azam Ka Naya Record: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में एक नया रिकॉर्ड (Babar Azam New Record) बनाया है। इतना ही नहीं बाबर आजम ने इस रिकॉर्ड के साथ ही भारतीय कप्तान विराट कोहली (Viart kohli) एक और रिकॉर्ड तोड़ दिया है। अफगानिस्तान के खिलाफ बाबर ने 51 रनों की पारी खेलकर टी-20 में सबसे तेज़ 1000 रन बनाने वाले सफल कप्तान बन गए हैं।

इन दिनों टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी टीम (Pakistani Team) खूब धमाल मचा रहे हैं। पाकिस्तान टी 20 वर्ल्ड कप में अब तीन मैच खेल चुका है । तीनों मैच अपने जीत का परचम लहराया है। बता दें कि शुक्रवार 29 अक्टूबर,2021 को खेले गए टी20 वर्ल्ड कप मैच में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को 5 विकेट से शिकस्त दी और टी20 में अपना हैट्रिक का लक्ष्य पूरा किया।

इस शानदार के जीत के बाद बाबर आजम ने विराट कोहली का एक और रिकॉर्ड तोड़ दिया। उन्होंने पाकिस्तानी टीम की कप्तानी करते हुए टी-20 में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले कप्तान बन गए हैं। अपने 26 मैचों की पारी खेलते हुए बाबर ने यह रिकॉर्ड बनाया है। वहीं विराट कोहली की, कोहली ने अपने 30 मैचों की पारी खेलकर वाले तेज 1000 रन बनाने कप्तान थे। बता दें कि कोहली ने टी20 में अब तक 1559 रन बना चुके है, जबकि बाबर अब तक 1042 रन ही बना पाए हैं।

टी20 में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले कप्तान (Fastest 1000 Runs in T20)

अगर टी20 में सबसे अधिक रन बनाने वाले कप्तान की रिकॉर्ड लिस्ट देखा जाए, तो इस लिस्ट के टॉप पर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच (Aaron Finch) का नाम दर्ज है। फिंट ने बतौर कप्तान रहते हुए 1626 रन बना चुके हैं। वही विराट को 1559 रनों के साथ दूसरे पायदान पर हैं, जबकि न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) 1408 रनों के साथ तीसरे स्थान पर हैं।

बाबर आजम बनाम विराट कोहली (Babar Azam vs Virat Kohli)

बताते चलें कि बाबर आजम पिछले 3 सालों से टी 20 में शानदार प्रदर्शन करते हुए सबसे ज्यादा 1427 रन बनाए हैं। यह रन उन्होंने 41 मैचों की पारी खेल पूरी की है, जबकि विराट कोहली तीन सालों में 1114 रन ही बनाए है। लेकिन विराट कोहली ने यह अपने 29 मैचों की पारी खेलते हुए पूरे किए। वहीं दोनों खिलाड़ी एवरेज स्कोर पर नजर डाले तो विराट कोहली का स्कोर बाबर आजम से ज्यादा है। कोहली का एवरेज स्कोर 61.88 है, जबकि बाबर का एवरेज स्कोर 43.24 है। इसके अलावा कोहली टी20 में 5 बार मैन ऑफ द सीरीज़ का खिताब जीत चुके है, जबकि बाबर सिर्फ 5 बार ही यह अवार्ड हासिल किए हैं।

Chitra Singh

Chitra Singh

Next Story