×

Babar Azam: सेमीफाइनल में पहुंचेगी पाकिस्तान? कप्तान बाबर आजम ने इंग्लैंड के खिलाफ मैच में नेट रन रेट को लेकर योजना का किया बड़ा खुलासा

World Cup 2023 Babar Azam: बाबर आजम ने शुक्रवार को प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, “मैच के दौरान इफ्तिखार अहमद और मोहम्मद रिजवान की भूमिका भी अहम होगी।

Sachin Hari Legha
Published on: 10 Nov 2023 4:07 PM IST
Babar Azam
X

Babar Azam (photo. Social Media)

World Cup 2023 Babar Azam: भारत में आयोजित हुआ क्रिकेट जगत का सबसे बड़ा इवेंट यानी आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का कारवां अब आखिरी पड़ाव तक आ पहुंचा है। जल्द ही इसके सेमीफाइनल मैच की शुरुआत भी हो जाएगी। लेकिन अभी तक आधिकारिक तौर पर चौथी सेमी फाइनलिस्ट टीम दुनिया के सामने नहीं आई है। इसको लेकर पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच तगड़ी लड़ाई देखने को मिल रही है। हालांकि माना यह भी जा रहा है कि न्यूजीलैंड की टीम 99% सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुकी है।

लेकिन दूसरी ओर पाकिस्तान की ओर से भी जबरदस्त आत्मविश्वास देखने को मिल रहा है। जी हां, सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए पाकिस्तान को अपना आखिरी लीग मैच इंग्लैंड से पूरे 287 रनों के मार्जिन से जीतना होगा। इसके बाद ही वह सेमीफाइनल की टिकट कटा पाएगी। इस बीच पाकिस्तानी टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) का एक बड़ा बयान सामने आया है, जो कि अब मीडिया की सुर्खियों में बना हुआ है।

बाबर आजम का बड़ा खुलासा

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पाकिस्तानी टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने हाल ही में कहा, “क्रिकेट में कुछ भी हो सकता है। हम टूर्नामेंट को शानदार तरीके से खत्म करने की कोशिश करेंगे। हमारे पास नेट रन-रेट के लिए एक योजना है और हम उस पर अमल करने की कोशिश करेंगे। हमने योजना बना ली है कि पहले 10 ओवर कैसे खेलेंगे और उसके बाद क्या करना है। अगर फखर ज़मान 20-30 ओवर खेलते हैं, तो हम वह हासिल कर सकते हैं जो आवश्यक है।”

बाबर आजम (Babar Azam) ने शुक्रवार को प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, “मैच के दौरान इफ्तिखार अहमद और मोहम्मद रिजवान की भूमिका भी अहम होगी। मुझ पर कोई दबाव नहीं है। मैं पिछले तीन वर्षों से प्रदर्शन कर रहा था और टीम का नेतृत्व भी कर रहा था। टीवी पर बैठकर बातें कहना आसान है। जो लोग मुझे सलाह देना चाहते हैं वे मेरे नंबर पर मुझसे संपर्क कर सकते हैं। अभी मेरा ध्यान अगले मैच पर है। मैं कप्तानी के भविष्य के बारे में बाद में सोचूंगा।”

असल में उन्होंने यह बयान उनकी आलोचना करने वालों के लिए दिया था। इस दौरान उन्होंने कहा, “मैं मैच की स्थिति के अनुसार बल्लेबाजी करता हूं। कभी-कभी परिस्थितियाँ हमें खुलकर खेलने की अनुमति नहीं देतीं। भारत में हर आयोजन स्थल (प्रत्येक पिच) की अलग-अलग स्थितियाँ हैं। हम पहली बार भारत का दौरा कर रहे हैं और परिस्थितियों के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। मैं स्वीकार करता हूं कि मैं उम्मीदों के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाया।”

Sachin Hari Legha

Sachin Hari Legha

Sports Editor

सचिन हरि लेघा। न्यूज़ ट्रैक में स्पोर्ट्स एडिटर पद की ज़िम्मेदारी। स्पोर्ट्स में क्रिकेट पर दक्षता। राजनीति व मनोरंजन से जुड़ी खबरों पर भी सम्पूर्ण दृष्टि।

Next Story