×

सरफराज को पछाड़ पाकिस्तान के सबसे सफल टी-20 कप्तान बने बाबर आज़म, ये तीन रिकॉर्ड किए अपने नाम

Pakistan vs England 2nd T20: पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए 10 विकेट से मुकाबला अपने नाम किया। सात मैचों की सीरीज के पहले मैच में हार के बाद पाकिस्तान दमदार वापसी करते हुए सीरीज में 1-1 से बराबरी की।

Suryakant Soni
Written By Suryakant Soni
Published on: 23 Sept 2022 10:07 AM IST
Pakistan vs England 2nd T20
X

Pakistan vs England 2nd T20

Pakistan vs England 2nd T20: पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए 10 विकेट से मुकाबला अपने नाम किया। सात मैचों की सीरीज के पहले मैच में हार के बाद पाकिस्तान दमदार वापसी करते हुए सीरीज में 1-1 से बराबरी की। अभी इस सीरीज में पांच मुकाबले और खेले जाने बाकी हैं। इस मैच में पाकिस्तान के लिए कप्तान बाबर आज़म ने लक्ष्य का पीछा करते हुए शतक जड़ा। मोहम्मद रिज़वान ने भी उनका भरपूर साथ दिया। पहले बार सलामी जोड़ी ने लक्ष्य का पीछा करते हुए पहले विकेट के लिए 200 से ज्यादा रन जोड़े। इसके अलावा बाबर आज़म ने इस मैच कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए।

पाकिस्तान के सबसे सफल टी-20 कप्तान:

बाबर आज़म अब पाकिस्तान के सबसे सफल टी-20 कप्तान बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में पूर्व कप्तान सरफराज अहमद को पीछे छोड़ दिया। बतौर कप्तान बाबर आजम की यह टी-20 में 30वीं जीत थी। इससे पहले यह रिकॉर्ड पूर्व कप्तान सरफराज अहमद के नाम था। सरफराज की कप्तानी में पाकिस्तान ने 29 मुकाबलों में जीत दर्ज की थी। बाबर आज़म की कप्तानी में यह 49वां मैच था, जिसमें पाकिस्तान को 30 मैचों में जीत मिली और 14 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इस मामले में तीसरे स्थान पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी का नाम आता है। अफरीदी की कप्तानी में पाकिस्तान को 19 टी-20 मैचों में जीत मिली थी।

बतौर कप्तान सबसे अधिक शतक:

बाबर आज़म ने इसके अलावा इस मैच में पूर्व कप्तान इंज़माम उल हक़ का भी बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया। बाबर आज़म बतौर कप्तान सबसे अधिक शतक लगाने वाले पाकिस्तानी खिलाड़ी बन गए हैं। पाकिस्तान टीम की कप्तानी करते हुए यह उनका 10वां शतक है। इससे पहले यह कीर्तिमान इंजमाम उल हक के नाम था। इंज़माम ने अपनी कप्तानी में 9 शतक लगाए थे। वहीं इस मामले में मिस्बाह उल हक 8 शतक के साथ तीसरे पायदान पर है।

टी-20 में दो शतक लगाने पहले पाकिस्तानी बल्लेबाज़ बने बाबर आजम:

पाकिस्तान के कप्तान काफी समय तक दुनिया के एक नम्बर टी-20 बल्लेबाज़ बने रहे। हाल ही में उनके जोड़ीदार रिज़वान ने उन्हें पछाड़ दिया। लेकिन एक बार फिर उन्होंने दिखा दिया कि क्यों उन्हें टी-20 क्रिकेट का बादशाह कहा जाता है। बाबर का यह टी20 इंटरनेशनल में दूसरा शतक था। टी20 इंटरनेशनल में दो शतक लगाने वाले बाबर पहले पाकिस्तानी बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले उन्होंने 2021 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतक जड़ा था।



Suryakant Soni

Suryakant Soni

Next Story