TRENDING TAGS :
बाबर-रिज़वान की जोड़ी का जलवा बरकरार, पाकिस्तान ने बांग्लादेश को सात विकेट से हराया
T20 Tri Series: पाकिस्तान ने ट्राई सीरीज के लीग चरण के आखिरी मुकाबले में बांग्लादेश पर रोमांचक जीत दर्ज की। पाक टीम ने इस त्रिकोणीय श्रृंखला में बांग्लादेश को लगातार दूसरे मैच में हराया। ट्राई सीरीज के लीग चरण के आखिरी मुकाबले में पाक टीम ने सात विकेट से बड़ी जीत दर्ज की।
T20 Tri Series: पाकिस्तान ने ट्राई सीरीज के लीग चरण के आखिरी मुकाबले में बांग्लादेश पर रोमांचक जीत दर्ज की। पाक टीम ने इस त्रिकोणीय श्रृंखला में बांग्लादेश को लगातार दूसरे मैच में हराया। ट्राई सीरीज के लीग चरण के आखिरी मुकाबले में पाक टीम ने सात विकेट से मैच जीत लिया। इस मैच में पहले खेलते हुए बांग्ला टीम ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए थे। जिसके जवाब में पाकिस्तान की बाबर-रिज़वान की ओपनर जोड़ी ने अपना जलवा बरकरार रखते हुए पाक टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। पाक टीम ने यह मुकाबला तीन विकेट खोकर 19.5 ओवर में जीत लिया।
लिटन दास और शाकिब की धुआंधार पारी:
इस मैच में बांग्लादेश ने अपने पहले दो विकेट पॉवरप्ले में सिर्फ 41 रनों के स्कोर पर गंवा दिए थे। लेकिन उसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज़ लिटन दास और शाकिब अल हसन ने धुआंधार बल्लेबाज़ी करते हुए टीम को पाकिस्तानी गेंदबाज़ों की जमकर धुनाई की। इन दोनों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 88 रनों की साझेदारी निभाई। इस मैच में लिटन दास ने पैर में दर्द के बावजूद 42 गेंदों पर 69 रनों की पारी खेली। इस पारी में दास ने छह चौके और दो छक्के भी लगाए। उनके आउट होने बाद शाकिब ने दूसरे छोर पर आतिशी बल्लेबाज़ी जारी रखी। शाकिब ने इस सीरीज में लगातार दूसरे मैच में अर्धशतक जड़ा। इस मैच में उन्होंने सात चौके और तीन छक्कों की मदद से 42 गेंदों पर 68 रनों की पारी खेली। इन दोनों की बल्लेबाज़ी के चलते बांग्लादेश ने पाक टीम को मैच जीतने के लिए 174 रनों का लक्ष्य दिया था।
बाबर-रिज़वान की जोड़ी का जलवा बरकरार:
इस मुकाबले में पाकिस्तान की तरफ से ओपनर बल्लेबाज़ों ने एक बार फिर पूरा दमख़म लगा दिया। बाबर आज़म और रिज़वान ने इस बड़े लक्ष्य को सावधानी से खेलते हुए बौना साबित कर दिया। दोनों ने मिलकर पहले विकेट 75 गेंदों 101 रन जोड़े। इसके बाद बाबर आज़म 40 गेंदों पर 55 रनों की पारी खेलकर आउट हो गए। उनके बाद हैदर अली भी बिना खाता खोले आउट हो गए। इससे टीम पर कुछ दबाव आ गया। लेकिन दूसरी तरफ से रिज़वान और मोहम्मद नवाज़ की जोड़ी ने तेज़ी से रन बनाते हुए पाक को आसान जीत दिलाई। मोहम्मद रिज़वान ने मैच में 56 गेंदों पर 69 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली। जबकि नवाज़ ने 20 गेंदों पर 45 रन बनाकर बांग्लादेश की जीत की उम्मीद पर पानी फेर दिया।
न्यूज़ीलैंड और पाकिस्तान के बीच होगी खिताबी भिड़ंत:
बता दें इस त्रिकोणीय सीरीज का फाइनल मुकाबला पॉइंट टेबल में टॉप दो टीमों के बीच होगा। पहले दो स्थान पर पर न्यूज़ीलैंड और पाकिस्तान की टीम बरक़रार है। शुक्रवार को इन दोनों टीमों के बीच खिताबी भिड़ंत होगी। इसमें मेजबान टीम का पलड़ा ही भारी नज़र आ रहा है। लेकिन पाकिस्तान ने इस श्रृंखला के पहले ही मैच में न्यूज़ीलैंड को हराया था। ऐसे में क्रिकेट फैंस को एक बार फिर एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा।