×

Mahmudullah ने की T20I क्रिकेट से संन्यास की घोषणा

Mahmudullah Retirement: भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की T20 सीरीज का पहला मुकाबला ग्वालियर में खेला गया। जिसको भारतीय क्रिकेट टीम ने जीता।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 9 Oct 2024 11:58 AM IST
Mahmudullah
X

Mahmudullah

Mahmudullah Retirement: भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की T20 सीरीज का पहला मुकाबला ग्वालियर में खेला गया। जिसको भारतीय क्रिकेट टीम ने जीता। वहीं इस सीरीज का दूसरा मुकाबला आज यानी 9 अक्टूबर को खेला जाएगा। हालांकिज इस बीच बांग्लादेश क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर महमूदुल्लाह ने T20I क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है।

Mahmudullah ने की T20I क्रिकेट से संन्यास की घोषणा

बांग्लादेश के खिलाड़ी Mahmudullah ने T20I क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। Mahmudullah का हैदराबाद में होने वाले तीसरा टी20 मैच टी20 करियर का आखिरी मैच होगा। बता दें कि दोनों टीमों के बीच इस सीरीज का आखिरी मुकाबला 12 अक्टूबर को राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, हैदराबाद में होगा।


महमूदुल्लाह ने अपने टी20 रिटायरमेंट पर क्रिकबज से कहा कि- इस सीरीज में आने से पहले मैंने संन्यास के बारे में पहले से ही तय कर लिया था। मैंने कप्तान और कोच के साथ बातचीत भी की थी। BCB अध्यक्ष को अपने फैसले के बारे में सूचित भी कर दिया था। ये इस फाॅर्मेट से आगे बढ़ने और ODI पर ध्यान केंद्रित करने का सही समय है।

महमूदुल्लाह के क्रिकेट टी20 करियर की बात करें तो टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में महमूदुल्लाह का प्रदर्शन अच्छा रहा है। महमूदुल्लाह ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम के लिए 139 टी20 मैच खेले हैं। इस दौरान महमूदुल्लाह ने टी20 फाॅर्मेट में 23.47 की औसत और 117.64 के स्ट्राइक रेट से कुल 2394 रन बनाए हैं। 7.04 की इकाॅनमी और 27.35 की औसत से कुल 40 विकेट भी चटकाए हैं। साल 2021 टी20 वर्ल्ड कप में Mahmudullah बांग्लादेश की कप्तान भी रहे हैं। अब वहीं Mahmudullah T20 क्रिकेट नहीं खेलने वाले हैं। भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाले दूसरे T20 मुकाबले में Mahmudullah बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगे। वहीं ये सीरीज Mahmudullah के लिए काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि ये Mahmudullah का आखिरी T20 सीरीज है।

Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story