×

T20 World Cup 2022: पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 5 विकेट से हराया, सेमीफाइनल में जगह बनाई

T20 World Cup 2022: आज विश्व कप में पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच मैच खेला गया, जिस मैच को पाकिस्तान ने 5 विकेट से जीतकर के सेमी फाइनल में जगह बनाई है।

Prashant Dixit
Published on: 6 Nov 2022 1:00 PM IST (Updated on: 6 Nov 2022 1:50 PM IST)
T20 World Cup 2022 PAK vs BAN Match
X

T20 World Cup 2022 PAK vs BAN Match (Social Media)

T20 World Cup 2022: आज टी20 विश्व कप में पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच मैच खेला गया। इस मैच के परिणाम पाकिस्तान के पक्ष में रहे और टीम विश्व कप के सेमी फाइनल में पहुंचने में कामयाब हो गई। आज के मैच SA vs NED मैच में बड़ा उलटफेर हुआ और नीदरलैंड ने अफ्रीका को हराकर के लगभग सेमीफाइनल की रेस से बाहर कर दिया है। जिसके बाद पाकिस्तान के लिए यह मैच जीतकर के सेमी फाइनल में पहुंचने का रास्ता साफ हुआ था। आज के PAK vs BAN मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी और 20 ओवर में 8 विकेट खोकर के 127 रन बनाए और पाकिस्तान के आगे जीत के लिए 128 रन का मामूली का लक्ष्य रखा। जिस लक्ष्य को पाकिस्तान ने 18.1 ओवर में 5 विकेट खोकर के हासिल कर लिया।

पहली पारी में बांग्लादेश की टीम

आज के मैच में बांग्लादेश की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 20 ओवर में 8 विकेट खोकर के 127 रन बनाए और पाकिस्तान के आगे 128 रन छोटा सा लक्ष्य रखा था। जिस पारी में बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा नजमुल हुसैन शांतो ने 48 गेंद में 54 रन की पारी खेली और आफिफ हुसैन ने 20 गेंद में 24 रन बनाकर के टीम को सम्मनाजानक स्कोर तक पहुंचाया था। जबकि पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी ने 4 ओवर में 22 रन देकर के 4 विकेट झटके और शादाब खान ने 4 ओवर में 20 रन देकर के 2 विकेट लिए थें।

दूसरी पारी में पाकिस्तान की टीम

आज बांग्लादेश की टीम से मिलें 128 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने 18.1 ओवर में 5 विकेट खोकर के 128 रन बनाकर के मैच को 5 विकेट से जीत लिया है। इस मैच में पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा मोहम्मद रिजवान ने 32 गेंद में 32 रन की पारी खेली और मोहम्मद हारिस ने 18 गेंद में 31 रन की तेज तर्रार पारी खेली है। जबकि बांग्लादेश के लिए नसुम अहमद ने 4 ओवर में 14 रन देकर के 1 विकेट लिया तो वहीं मुस्तफिजुर रहमान ने भी 4 ओवर में 21 रन देकर के 1 विकेट झटका। इस प्रकार से यह मैच पाकिस्तान ने जीतकर के सेमी फाइनल में जगह बनाई है।

PAK और BAN की आज प्लेइंग 11

पाकिस्तान की प्लेइंग 11 - मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद हारिस, शान मसूद, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, हारिस रऊफ और शाहीन अफरीदी।

बांग्लादेश की प्लेइंग 11 - नजमुल हुसैन शांतो, सौम्य सरकार, लिटन दास, शाकिब अल हसन (कप्तान), आफिफ हुसैन, नूरुल हसन (विकेटकीपर), मोसाद्देक हुसैन, तस्कीन अहमद, नसुम अहमद, इबादत हुसैन और मुस्तफिजुर रहमान।

Prashant Dixit

Prashant Dixit

Next Story