TRENDING TAGS :
मुश्फिकुर के इस बयान से होश उड़े हैं BCB के, कप्तान के भविष्य का होगा फैसला
ढाका : मुश्फिकुर रहीम की ओर से बांग्लादेश की टेस्ट क्रिकेट टीम की कप्तानी को लेकर दिया गया बयान ढाका में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के लिए चिंता का सबब बन गया है।
वेबसाइट 'ईएसपीएनक्रिकइन्फो डॉट कॉम' की रिपोर्ट के अनुसार, बीसीबी अध्यक्ष नजमुर हुसैन ने कहा कि मुश्फिकुर का इस प्रकार का बयान देश की छवि का मामला बन जाता है।
ये भी देखें: इंडिया स्पेशल : यहां E-Commerce कंपनियों को घाटा क्यों ?
उल्लेखनीय है कि वर्तमान में बांग्लादेश की टीम दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर है और दो टेस्ट मैचों की सीरीज में उसे 2-0 से हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में मुश्फिकुर की कप्तानी को लेकर कई सवाल उठने लगे। इन सवालों की प्रतिक्रिया में मुश्फिकुर ने कहा कि उनके भविष्य का फैसला बोर्ड करेगा और वह भी इंसान हैं और ऐसे में उनसे भी गलती होना लाजमी है।
इस बयान पर बोर्ड प्रमुख हसन ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी को लेकर मुश्फिकुर के भविष्य के बारे में अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है। बांग्लादेश टीम के दक्षिण अफ्रीका के दौरे से वापसी के बाद ही इस बारे में विचार किया जाएगा।
ये भी देखें:क्या आपने कभी RSS में महिलाओं को शॉर्ट्स पहने देखा : पूछ रहे हैं राहुल
हसन ने कहा, 'ऐसे दौरे पर अगर कप्तान इस प्रकार का कोई बयान देता है, तो यह देश की छवि का मामला बन जाता है। बोर्ड इस बयान को लेकर इसलिए चिंतित है, क्योंकि जिस प्रकार की जानकारी हमारे पास है। यह उससे संबंधित नहीं है। इसलिए मुश्फिकुर से यह जानना जरूरी है कि आखिर हो क्या रहा है। हम इस मुद्दे की जांच करेंगे, लेकिन इस सीरीज के बाद।'
बीसीबी अध्यक्ष ने कहा कि बोर्ड इस बात का पता लगाने की कोशिश करेगा कि मुश्फिकुर को कौन सी चीज परेशान कर रही है। अगर कोई हल नहीं निकला और अंत में बोर्ड को लगा कि मुश्फिकुर के लिए टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ना सही है, तो फिर बोर्ड इसी ओर अपना फैसला लेगा।