×

T20 World Cup 2022: बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे को रोमांचक मुकाबले में 3 रन से हराया, रोचक हुई ग्रुप B में सेमीफाइनल की रेस

T20 World Cup 2022: टी20 विश्व कप 2022 में आज रविवार 30 अक्टूबर को बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के बीच सुबह 8:30 बजे से मैच खेला गया। जिस मैच को बांग्लादेश ने 3 रन से जीत करके अपने नाम किया है।

Prashant Dixit
Published on: 30 Oct 2022 12:17 PM IST (Updated on: 30 Oct 2022 1:30 PM IST)
T20 World Cup 2022 BAN vs ZIM Highlights
X

T20 World Cup 2022 BAN vs ZIM Highlights (Social Media)

T20 World Cup 2022 BAN vs ZIM Highlights: टी20 विश्व कप 2022 में आज रविवार 30 अक्टूबर को बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के बीच सुबह 8:30 बजे से मैच खेला गया। BAN और ZIM के बीच यह मैच ऑस्ट्रेलिया के गाबा के ऐतिहासिक मैदान पर खेला गया। इस मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए 150 रन बनाएं और जिम्बाब्वे को 151 रन का लक्ष्य दिया जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 146 रन ही बना सकी और मैच को 3 रन से जीत लिया है।

बांग्लादेश की टीम पहली पारी में

आज के मैच में जिम्बाब्वे के खिलाफ बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 20 ओवर की बल्लेबाज़ी के बाद टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 7.50 के रन रेट से 150 रन बनाकर बांग्लादेश के आगे 151 रन का लक्ष्य रखा है। BAN ke लिए इस मैच में सबसे ज्यादा रन नजमुल हुसैन शान्तो ने 55 गेंद में 71 रन बनाए जबकि अफिफ हुसैन ने 29रन की पारी खेली है। जबकि जिम्बाब्वे के लिए रिचर्ड नगारवा ने 4 ओवर में 24 रन देकर के 2 विकेट लिए जबकि ब्लेसिंग मुजरबानी ने 2 ओवर में 13 रन देकर के 2 विकेट झटके है।

जिम्बाब्वे की टीम दूसरी पारी में

बांग्लादेश से मिले 151 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर के मात्र 147 रन ही बना सकी और मैच को 3 रन से हरा गई है। इस जिम्बाब्वे की पारी में सबसे ज्यादा रन सीन विलियम्स ने 42 गेंद में 64 की तेज तर्रार पारी खेली तो वही रयान बर्ल ने 25 गेंद में 27 रन की नाबाद पारी खेली है। जबकि बांग्लादेश के लिए तस्कीन अहमद ने 4 ओवर की गेंदबाजी में 19 रन देकर के 3 विकेट लिए तो वहीं मुस्तफिजुर रहमान ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट झटके है। अंत में यह मैच जिम्बाब्वे 3 रन से हार गया।

आज BAN और ZIM की प्लेइंग 11

आज जिम्बाब्वे की प्लेइंग 11 - वेस्ले मधेवेरे, क्रेग एर्विन (कप्तान), सीन विलियम्स, सिकंदर रजा, रेजिस चकाबवा (विकेटकीपर), मिल्टन शुम्बा, रयान बर्ल, तेंदई चतरा, रिचर्ड नगारवा, ब्रैड इवांस और ब्लेसिंग मुजरबानी।

आज बांग्लादेश की प्लेइंग 11 - नजमुल हुसैन शान्तो, सौम्य सरकार, लिटन दास, शाकिब अल हसन (कप्तान), अफिफ हुसैन, यासिर अली, नूरुल हसन (विकेटकीपर), मोसादेक हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद और तस्कीन अहमद।



Prashant Dixit

Prashant Dixit

Next Story