×

Under 19 Asia Cup: बांग्लादेश ने लगातार दूसरी बार जीता एशिया कप, फाइनल में टीम इंडिया को 59 रनों से हराया

Under 19 Asia Cup: दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में बांग्लादेश की ओर से भारत को 199 रनों का टारगेट दिया गया था मगर टीम इंडिया यह छोटा स्कोर भी नहीं हासिल कर सकी। टीम इंडिया 139 रन ही बना सकी।

Anshuman Tiwari
Written By Anshuman Tiwari
Published on: 8 Dec 2024 6:35 PM IST
Bangladesh win second consecutive Asia Cup, beat Team India by 59 runs in final
X

बांग्लादेश ने लगातार दूसरी बार जीता एशिया कप, फाइनल में टीम इंडिया को 59 रनों से हराया: Photo- Social Media

Under 19 Asia Cup: अंडर 19 एशिया कप के फाइनल मुकाबले में बांग्लादेश की टीम ने भारत को 59 रनों से हरा दिया है। बांग्लादेश की टीम ने लगातार दूसरी बार मेंस अंडर-19 एशिया कप का खिताब जीता है। फाइनल मुकाबले के दौरान टीम इंडिया के बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके जिसकी टीम को बड़ी कीमत चुकानी पड़ी। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में बांग्लादेश की ओर से भारत को 199 रनों का टारगेट दिया गया था मगर टीम इंडिया यह छोटा स्कोर भी नहीं हासिल कर सकी। टीम इंडिया 139 रन ही बना सकी।

भारत की टीम श्रीलंका के खिलाफ सेमीफाइनल में 7 विकेट से जीत हासिल करके फाइनल में पहुंची थी। टीम इंडिया आठ बार अंडर-19 में एशिया कप की विजेता रही है मगर आज नौवीं बार खिताब जीतने का टीम का सपना पूरा नहीं हो सका। भारत की ओर से आज कोई भी बल्लेबाज बांग्लादेश के गेंदबाजों का डटकर मुकाबला नहीं कर सका।

बांग्लादेश नहीं बन सका बड़ा स्कोर

फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान मोहम्मद अमान टॉस जीतकर बांग्लादेश की टीम को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया था। इस महत्वपूर्ण मुकाबले में बांग्लादेश की टीम के कई खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके।

बांग्लादेश की ओर से रिजान हुसैन ने सबसे ज्यादा 47 रन बनाए जबकि शिहाब जेम्स ने 40 रनों की पारी खेली। विकेटकीपर फरीद हसन के बल्ले से 39 रन निकले। ओपनर जवाद अबरार ने 20 रनों की पारी खेली।

फाइनल मुकाबले के दौरान भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की। शानदार बॉलिंग के बूते भारत ने बांग्लादेश को 5 गेंद बाकी रहते 198 रन पर ढेर कर दिया। भारत की ओर से युद्धजीत गुहा, चेतन शर्मा और हार्दिक राज ने 2-2 विकेट हासिल किए जबकि चोरमोले, कार्तिकेय और आयुष म्हात्रे एक-एक विकेट लिया।

भारत के सलामी बल्लेबाजों ने किया निराश

भारतीय टीम ने जब बांग्लादेश की टीम को 198 रनों के स्कोर पर रोक लिया था तो सभी को यह उम्मीद थी की टीम इंडिया यह टारगेट आसानी से हासिल कर सकती है। हालांकि टीम इंडिया इस छोटे से लक्ष्य को भी हासिल करने में कामयाब नहीं हो सकी। भारत को अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों से काफी उम्मीद थी मगर फाइनल मुकाबले के दौरान 13 वर्षीय ओपनर वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्हात्रे दोनों ने निराश किया।

24 रनों के स्कोर पर ही भारत ने अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों को खो दिया था। आयुष म्हात्रे को एक रन के स्कोर पर अल फहद ने बोल्ड कर भारत को पहला झटका दिया। इसके बाद वैभव सूर्यवंशी भी सिर्फ नौ रन बनाकर कैच आउट हो गए। इसी के साथ भारतीय टीम पूरी तरह दबाव में आ गई।

कप्तान अमान ने बनाए सबसे ज्यादा 26 रन

टीम इंडिया की ओर से आंद्रे सिद्धार्थ ने 20 रन और केपी कार्तिकेय ने 21 रनों का योगदान दिया। निखिल कुमार खाता भी नहीं खोल सके जबकि हरवंश पंघालिया सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद भारत की पूरी उम्मीद कप्तान मोहम्मद अमान पर टिकी हुई थी अमन ने 65 गेंदों पर 26 रनों की पारी खेली।

उनके आउट होते ही भारत की बची खुची उम्मीद भी खत्म हो गई और पूरी टीम 139 रनों पर ऑलआउट हो गई। कप्तान अमान भारत की ओर से 26 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे।

कैसा रहा टीम इंडिया का सफर

फाइनल मुकाबले में भारत को 59 रनों से हराकर बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने जमकर जश्न मनाया। इस बार अंडर-19 एशिया कप में भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टूर्नामेंट के पहले मैच में भारत का मुकाबला पाकिस्तान के साथ हुआ था जिसमें भारतीय टीम को हार का मुंह देखना पड़ा था मगर उस मैच के बाद भारतीय टीम अपनी लय में लौट आई।

टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने जबर्दस्त वापसी का जज्बा दिखाते हुए दूसरे मैच में जापान को बुरी तरह हराया। तीसरे और आखिरी लीग मैच में भारत का मुकाबला मेजबान यूएई के साथ हुआ जिसमें टीम इंडिया ने जीत हासिल की थी। इसी जीत के साथ टीम इंडिया ने आखिरी चार में जगह बना ली थी। सेमीफाइनल में भारत ने श्रीलंका को सात विकेट से हराया था।

हार का बदला नहीं ले सकी टीम इंडिया

पिछले साल अंडर-19 के सेमीफाइनल मुकाबले में बांग्लादेश ने भारत को चार विकेट से हराया था। भारत की टीम आज उस हार का बदला लेने के लिए मैदान में उतरी थी मगर भारतीय टीम का सपना पूरा नहीं हो सका। भारत 8 बार अंडर-19 एशिया कप का खिताब जीत चुका है जबकि बांग्लादेश की टीम ने पिछले साल पहली बार यह खिताब जीता था। दुबई में आज बांग्लादेश की टीम ने दूसरी बार इस खिताब पर कब्जा किया है।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story