TRENDING TAGS :
ICC Women T20 World Cup 2024: महिला टी20 वर्ल्ड कप के लिए बीसीसीआई ने किया भारतीय महिला टीम का ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिली जगह
ICC Women T20 World Cup 2024: महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए सोमवार को बीसीसीआई ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम के स्कवॉड का ऐलान किया।
ICC Women T20 World Cup 2024: भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के टी20 वर्ल्ड कप में चैंपियन बनने के बाद अब भारतीय महिला क्रिकेट टीम भी तैयार हो चुकी है। आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का स्क्वॉड चुन लिया गया है। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी मे भारतीय महिला क्रिकेट टीम अब रोहित शर्मा एंड कंपनी की तरह धमाका करने के लिए तैयार हो चुकी है।
महिला टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय महिला टीम का ऐलान
3 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक संयुक्त अरब अमीरात में होने वाले आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए बीसीसीआई की महिला क्रिकेट टीम की सेलेक्शन कमेटी ने सोमवार को भारतीय महिला क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया है। टीम की कमान हरमनप्रीत कौर के हाथों में ही होगी, तो वहीं 15 सदस्यीय टीम घोषित की है जिसमें सीनियर और जूनियर्स खिलाड़ियों का शानदार कॉम्बिनेशन रखा गया है।
बीसीसीआई ने किया टीम का चयन, हरमनप्रीत कौर होंगी कप्तान
बोर्ड ने सोमवार को भारत की एक मजबूत टीम चुनी है, जिसमें कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ ही टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना होंगी। तो साथ ही टीम में शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा जैसी स्टार खिलाड़ी भी मौजूद हैं। इनके अलावा टीम में जेमिमा रोड्रिग्स, पूजा वस्त्राकर और रेणुका ठाकुर को चुना गया है। टीम में दयालान हेमलता को भी मौका मिला है। इनके साथ ही ऋचा घोष और यास्तिका भाटिया के रूप में दो विकेटकीपर बैटर को चांस दिया गया है। भारत की महिला टीम काफी संतुलित दिख रही है। ट्रेवलिंग रिजर्व खिलाड़ियों में साइमा ठाकोर, तनुजा कंवर और उमा छेत्री को मौका दिया गया है।
भारतीय महिला टीम 4 अक्टूबर को करेगी न्यूजीलैंड से सामना
भारतीय महिला क्रिकेट टीम इस टी20 वर्ल्ड कप में अपने अभिय़ान की शुरुआत 4 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के साथ करेगी। इसके बाद हरमनप्रीत कौर एंड कंपनी का मैच अपने सबसे चिर-प्रतिद्दंवी टीम पाकिस्तान से 6 अक्टूबर को होगा। 9 अक्टूबर को भारत को श्रीलंका से खेलना है, तो वहीं 13 अक्टूबर को टीम इंडिया वूमेंस का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा। भारतीय महिला क्रिकेट टीम से फैंस को काफी उम्मीदें हैं।
इस तरह से ही महिला टीम का स्क्वॉड
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष व यास्टिका भाटिया (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी , रेणुका सिंह ठाकुर, दयालन हेमलता, आशा शोभना, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल (अगर फिटनेस सही रही), सजना सजीवन