TRENDING TAGS :
Asia Cup 2022: एशिया कप के लिए भारतीय टीम का हुआ ऐलान, बुमराह चोट के कारण बाहर
Asia Cup 2022: बीसीसीआई ने एशिया कप 2022 के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान किया। इस टीम में विराट कोहली और केएल राहुल की वापसी हुई है। वहीं, जसप्रीत बुमराह को चोट के कारण बाहर होना पड़ा।
Asia Cup 2022: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने एशिया कप 2022 के लिए 15 सदस्यीय दल की घोषणा कर दी है। एशिया कप 2022 का आगाज 27 अगस्त से होने जा रहा है। अक्तूबर में होने वाले विश्व कप को ध्यान में रखते हुए इस बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा।
एशिया कप 2022 में 6 टीमें हिस्सा ले रही है। जिसमें भारतीय टीम ट्रॉफी जीतने की सबसे बड़ी दावेदार है। इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम में विराट कोहली और केएल राहुल की टीम में वापसी हुई है। वहीं, बुमराह को चोट के कारण बहार होना पड़ा।
विराट कोहली और केएल की वापसी, जसप्रीत बुमराह चोट के कारण बाहर
एशिया कप के लिए चयनकर्ताओं ने विराट कोहली और केएल राहुल को टीम में शामिल किया है। विराट कोहली वेस्टइंडीज दौरे पर भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे। उन्हें टीम से आराम दिया गया था, भारतीय प्रशंसक एशिया कप के दौरान विराट के बल्ले से बड़ी पारी परियों की उम्मीद कर रहे है। वहीं, दूसरी ओर केएल राहुल पिछले कुछ महीने से चोट के कारण भारतीय टीम से बाहर चल रहे थे। जो कि अब पूरी तरह से फिट हो गए और भारतीय टीम का हिस्सा होंगे।
एशिया कप में जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होंगे। खबर है कि बुमराह को पीठ में चोट की समस्या के कारण टीम में नहीं शामिल किया गया है। वह अब एकसीए में समय बिताएंगे। वहीं, युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को एशिया कप के लिए टीम में शामिल किया गया है।
28 अगस्त को भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला
एशिया कप में भारत का पहला मैच 28 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ होगा। भारत और पाकिस्तान की टीम आखिरी बार पिछले साल टी20 विश्व कप के दौरान सामने-सामने हुई थी। उस मैच में भारत को 10 विकेट से बुरी हार झेलनी पड़ी थी। इस बार एशिया कप में भारतीय टीम पाकिस्तान से हार का बदला लेना चाहेगी। एशिया कप के दौरान भारत और पाकिस्तान की टीमें दो बार भी आमने-सामने हो सकती है। इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच 11 सितंबर को खेला जाएगा।
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (उपकप्तान) सूर्याकुमार यादव , ऋषभ पंत , दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, हार्दिकपंड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, युजवेन्द्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान।
दीपक चाहर, श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल को स्टैन्डबाय के रूप में रखा गया है।