×

BCCI फंड के लिए पहुंचा SC, खतरे में पड़ी भारत- इंग्लैंड टेस्ट सीरीज

By
Published on: 8 Nov 2016 12:28 PM IST
BCCI फंड के लिए पहुंचा SC, खतरे में पड़ी भारत- इंग्लैंड टेस्ट सीरीज
X

नई दिल्लीः भारत-इंग्लैंड के बीच राजकोट में होने वाले मौच पर संकट बना हुआ है। बीसीसीआई ने इस टेस्ट में खर्च होने वाले फंड के बंटवारे को लेकर सुप्रीम कोर्ट का रूख किया है। इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने चीफ जस्टिस से सलाह करने को कहा है।

बीसीसीआई के वकील कपिल सिब्बल ने कहा कि फंड मिलने की मुश्किलों के चलते भारत-इंग्लैंड सीरीज रद्द हो सकती है। लोढ़ा पैनल से फंड रिलीज होना चाहिए ताकि मैच हो सके। लोढ़ा पैनल ने बीसीसीआई का विरोध किया है। पैनल ने कहा कि संस्था शीर्ष आदालत के निर्देशों का पालन नहीं कर रही है। सुप्रीम कोर्ट ने 21 अक्टूबर को बीसीसीई को आदेश जारी किया था और कहा था कि वह लोढ़ा पैनल की सिफारिशें लागू करनेके संबंध में हलफनामा दें। इसके बाद ही वह कोई फंड रिलीज करेगी।

सुप्रीम कोर्ट ने पिछले महीने बीसीसीआई को स्टेस एसोसिएशनों से मिलने वाले पैंसों पर रोक लगा दी थी। कोर्ट ने कहा था कि बोर्ड के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर और राज्य इकाइयां लोढ़ा पैनल की सिफारिशों पर सुधार करने की शपथ लें। उसके बाद ही फंड रिलीज किया जा सकेगा।



Next Story