×

Asia Cup 2022: विराट कोहली और बीसीसीआई के बीच सब कुछ ठीक नहीं, कोहली के बयान पर भड़का मैनेजमेंट

Asia Cup 2022: विराट कोहली एशिया कप में अब तक 77 के शानदार औसत से तीन मैच में 154 रन बनाएं है।

Prashant Dixit
Published on: 5 Sept 2022 8:39 PM IST (Updated on: 5 Sept 2022 10:14 PM IST)
Virat Kohli Press Conference
X

Virat Kohli Press Conference (image social media)

Virat Kohli vs BCCI: एशिया कप 2022 से विराट कोहली ने एकबार फिर से जोरदार इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करते हुए लगातार दो अर्धशतक जड़े है। कल सुपर फोर राउंड में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में विराट कोहली का बल्ले ने जमकर आग उगली थी। भारतीय टीम को इस मैच में मिली हार के बाद विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की ओर कई बड़े बयान दिए। विराट ने खराब दौर में किसी से साथ ना मिलने की बात कही है। विराट की यह बात भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को शायद पसंद नहीं आई जिसका जवाब में बयान दिया है।

विराट कोहली ने दिया यह बड़ा बयान

भारत बनाम पाकिस्तान मैच के बाद विराट कोहली ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'जब मैंने टेस्ट कप्तानी छोड़ी, तो मुझे सिर्फ एक इंसान का मैसेज आया, जिनके साथ मैं पहले खेल चुका हूं, एमएस धोनी, कई लोगों के पास मेरा नंबर था, लेकिन किसी ने मुझे फोन या मैसेज नहीं किया, हम दोनों के बीच एक-दूसरे के लिए सम्मान है, मैं अपना जीवन ईमानदारी से जीता हूं और इस तरह की चीजें मेरे लिए मायने रखती हैं। विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में एमएस धोनी पर खुलकर बात करते हुए कहा, कि मेरे खराब दौर में सिर्फ एमएस धोनी ने साथ दिया था।

बीसीसीआई का आया यह जवाब

दिग्गज विराट कोहली के इस बयान के बाद बीसीसीआई के एक अधिकारी ने अपनी बात रखी है। इनसाइड स्पोर्ट्स ने एक BCCI अधिकारी के हवाले से लिखा, 'टीम के हर खिलाड़ी से BCCI तक कोहली को हर किसी ने साथ दिया था। यह कहना कि उन्हें सपोर्ट नहीं किया गया, यह बात सच नहीं है, उन्हें ब्रेक भी दिया जिससे वह वापसी कर सकें, जब विराट कोहली ने टेस्ट की कप्तानी छोड़ी तब BCCI और लोगों ने उन्हें सोशल मीडिया पर शुभकामनाएं भी दीं थी। मुझे समझ में नहीं आता यहां यह बात कैसे आ गई, कि उन्हें किसी ने सपोर्ट नहीं किया।

एशिया कप में शानदार प्रदर्शन जारी

पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच में भारतीय टीम के सबसे सफल बल्लेबाज विराट कोहली ही रहे। विराट कोहली ने इस मैच में 44 गेंदों पर 60 रन की शानदार पारी खेली। इस पारी में उनके बल्ले से 4 चौके और 1 छक्का देखने को मिला। वहीं उनका स्ट्राइक रेट इस दौरान 136.36 का रहा। विराट कोहली एशिया कप में अब तक 77 के शानदार औसत से तीन मैच में 154 रन बनाएं है। किंग कोहली ने लंबे ब्रेक के बाद टीम में वापसी की है।

Prashant Dixit

Prashant Dixit

Next Story