×

BCCI ने भरा 50 करोड़ रुपए का इनकम टैक्स, सरकारी वेबसाइट पर दी जानकारी

Admin
Published on: 13 April 2016 5:47 AM GMT
BCCI ने भरा 50 करोड़ रुपए का इनकम टैक्स, सरकारी वेबसाइट पर दी जानकारी
X

नई दिल्ली: विश्व के अमीर क्रिकेट बोर्ड में से एक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने पिछले महीने वर्ष 2013-2014 के लिए इनकम टैक्स के रूप में 50 करोड़ रुपए का भुगतान किया है। इस बात की जानकारी बीसीसीआई के मासिक खर्चे के खुलासे से हुई। बीसीसीआई ने अपनी सरकारी वेबसाइड पर यह खुलासा भी किया कि उसने सर्विस टैक्स के रूप में 2.74 करोड़ रुपए चुकाएं हैं।

बीसीसीआई ने सरकारी वेबसाइट पर दिया खेर्चे का ब्यौरा

-भारत की अंडर-19 और ए टीम के कोच राहुल द्रविड़ को उनकी आधी पेशेवर फीस दी गयी है जो 1.30 करोड़ रूपये की है।

-असम क्रिकेट संघ को 2014-15 वर्ष के लिये इसके सालाना देय राशि के रूप में 3.37 करोड़ रूपये दिये गये।

-बंगाल क्रिकेट संघ कैब को 6.75 करोड़ रूपये दिये गये।

-दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ डीडीसीए को अंडर-23 सीके नायडू ट्राफी लीग और नॉकआउट मैचों के आयोजन के लिये 29.22 लाख रूपये लौटाये गये।

आईपीएल-9 के लिए तीन फ्रेंचाइजी को भी किया भुगतान

-किंग्स इलेवन पंजाब, मुंबई इंडियंस और दिल्ली डेयरडेविल्स को 9 अप्रैल से शुरू हुई आईपीएल के लिये अग्रिम भुगतान दिया गया।

-पंजाब फ्रेंचाइजी केपीएच ड्रीम क्रिकेट प्राइवेट लिमिटेड को 21.90 करोड़ रूपये।

-मुंबई की टीम इंडियाविन स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड को 22.90 करोड़ रुपये।

-दिल्ली की टीम जीएमआर स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड को 22.90 करोड़ रूपये।

Admin

Admin

Next Story