TRENDING TAGS :
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले टीम से बाहर हुए पृथ्वी शॉ
टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले एक तगड़ा झटका लगा है। बता दें, सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में ऑस्ट्रेलिया इलेवन के खिलाफ खेले जा रहे प्रैक्टिस मैच में फील्डिंग करने के दौरान ओपनर पृथ्वी शॉ चोटिल हो गए।
नई दिल्ली: टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले एक तगड़ा झटका लगा है। बता दें, सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में ऑस्ट्रेलिया इलेवन के खिलाफ खेले जा रहे प्रैक्टिस मैच में फील्डिंग करने के दौरान ओपनर पृथ्वी शॉ चोटिल हो गए।
यह भी पढ़ें: भगवान हनुमान को दलित बताने पर सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ परिवाद दायर
डीप मिड विकेट में फील्डिंग करने के दौरान शॉ गेंद को पकड़े रहने की कोशिश कर रहे थे। इस दौरान वह गिर गए, जिसकी वजह से उन्हें चोट लग गई। शॉ के टखने में चोट आई है।
यह भी पढ़ें: UPSC ने असिस्टेंट डायरेक्टर समेत कई पदों पर निकली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन
शॉ को चोटिल देख भारतीय टीम के फिजियो पैट्रिक फरहार्ट तुरंत मैदान पर पहुंच गए। उन्होंने देखा कि अपने बाएं पैर में शॉ कोई प्रेशर ही नहीं डाल पा रहे थे। ऐसे में उन्हें स्ट्रेचर से मैदान के बाहर ले जाया गया।
यह भी पढ़ें: खालिस्तानी आतंकी संग फोटो पर बोले स्वामी: नवजोत सिंह सिद्धू की हो गिरफतारी
पृथ्वी शॉ का चोटिल होना अब बीसीसीआई के लिए एक चिंता का विषय बन गया है। अब देखना ये है शॉ की जगह कौन खिलाड़ी लेता है।