×

बेन स्टोक्स की आज की पारी ने दिलाई 2019 WC की याद, अपने दम पर बनाया था इंग्लैंड को चैंपियन

T20 World Cup Final: टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल मैच में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हरा दिया है। पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए आठ विकेट खोकर 137 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड ने बेन स्टोक्स (52*) की अर्धशतकीय पारी की मदद से लक्ष्य हासिल कर लिया।

Suryakant Soni
Written By Suryakant Soni
Published on: 13 Nov 2022 5:41 PM IST
T20 World Cup Final
X

T20 World Cup Final

T20 World Cup Final: टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल मैच में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हरा दिया है। पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए आठ विकेट खोकर 137 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड ने बेन स्टोक्स (52*) की अर्धशतकीय पारी की मदद से लक्ष्य हासिल कर लिया। इंग्लैंड ने दूसरी बार टी-20 विश्व कप का खिताब जीता है। इंग्लैंड की इस जीत का सबसे अधिक श्रेय ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को जाता है। उनकी इस पारी ने क्रिकेट फैंस को 2019 के वनडे वर्ल्ड कप फाइनल की याद दिला दी। एक समय पाकिस्तान के गेंदबाज़ इंग्लैंड के बल्लेबाज़ों पर हावी होते दिखाई दे रहे थे, लेकिन स्टोक्स ने अंतिम ओवर तक डटकर सामना करते हुए अपनी टीम को चैंपियन बनाया।

स्टोक्स.. बड़े मैच का बड़ा खिलाड़ी:

बता दें पाकिस्तान के 138 रनों का पीछा करते समय इंग्लैंड को पहले ही ओवर में हेल्स के रूप में बड़ा झटका लगा। लेकिन इसके बाद इंग्लैंड ने जोस बटलर की 17 गेंदों में 26 रनों की पारी की मदद से तेज शुरुआत की। लेकिन पाकिस्तानी गेंदबाज़ों ने नियमित अंतराल से इंग्लैंड को कई बड़े झटके दिए। लेकिन दूसरी तरफ एक छोर पर अनुभवी स्टोक्स ने टिककर बल्लेबाजी की और इंग्लैंड की झोली में एक ओर विश्व कप का खिताब लाने में अहम योगदान दिया। स्टोक्स ने इस मैच में शुरुआत में धीमी बल्लेबाजी की लेकिन अंतिम ओवर्स में उसकी बरपाई कर दी। इस फाइनल मैच में स्टोक्स ने 49 गेंदों में पांच चौकों और एक छक्के की बदौलत 52* रन बनाकर टीम को खिताब दिलाया।

2019 वर्ल्ड कप में स्टोक्स ने किया था धमाका:

बता दें बेन स्टोक्स ने टी-20 विश्वकप की तरह ही 2019 के वनडे विश्वकप के फाइनल में भी अकेले अपने दम पर इंग्लैंड को खिताब जिताया था। 2019 वर्ल्ड कप फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ बेन स्टोक्स ने 98 गेंदों पर 84 रन की नाबाद पारी खेली और पांच चौके व दो छक्के लगाए। इसके बाद उन्होंने सुपर ओवर में भी एक चौके की मदद से सात रन बनाए। स्टोक्स की पारी के दम पर ही इंग्लैंड की टीम इस स्थिति में पहुंची की वो खिताब पर कब्जा कर पाए। आज मेलबर्न में एक बार फिर बेन स्टोक्स का जलवा देखने को मिला। इंग्लैंड जब भी मुसीबत में खड़ा नज़र आया है तब बेन स्टोक्स उसके लिए संकटमोचक बनकर उभरे हैं।

पांच विकेट से जीता फाइनल मैच:

ऑस्ट्रेलिया में हुए टी-20 विश्वकप में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को हराकर दूसरी बार इस खिताब पर कब्जा जमाया है। रविवार को मेलबर्न में हुए टी-20 विश्वकप फाइनल में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए इंग्लैंड के सामने 138 रनों का टारगेट रखा था। जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम ने पांच विकेट खोकर यह टारगेट हासिल कर लिया। इंग्लैंड ने शुरूआती विकेट खोने के बाद मैच में वापसी करते हुए टी-20 विश्वकप ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। इस महत्वपूर्ण मुकाबले में इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने दमदार पारी खेलते हुए अपनी टीम को खिताब जीताने में अहम योगदान दिया।



Suryakant Soni

Suryakant Soni

Next Story