×

बेंगलुरू टेस्ट : पहले दिन बनाए 6 विकेट पर 347 रन, अंतिम सत्र में अफगान ने दिखाया दम

Manoj Dwivedi
Published on: 14 Jun 2018 6:23 PM IST
बेंगलुरू टेस्ट : पहले दिन बनाए 6 विकेट पर 347 रन, अंतिम सत्र में अफगान ने दिखाया दम
X

बेंगलुरू: भारत ने यहां एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में अफगानिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन गुरुवार का अंत छह विकेट के नुकसान पर 347 रनों के साथ किया।

यह अफगानिस्तान का पहला टेस्ट मैच है। दिन के शुरुआती दो सत्रों में वह बैकफुट पर थी लेकिन दिन का खेल खत्म होने से कुछ ओवर पहले ही उसने शानदार वापसी की।

रेलवे ने काटा 1000 साल आगे का टिकट, भरना पड़ा जुर्माना

दिन का खेल खत्म होने तक हार्दिक पांड््या 10 और रविचंद्रन अश्विन सात रन बनाकर खड़े हुए हैं। भारत के लिए मुरली विजय ने 153 गेंदों में 105 रन बनाए और अपनी पारी में 15 चौके और एक छक्का लगाया। शिखर धवन ने 96 गेंदों में तेजी से 107 रन बनाए। उनकी पारी में 19 चौके और तीन छक्के शामिल हैं।

‘गब्बर’ के अलावा इन खिलाड़ियों ने लंच से पहले एक सेशन में जड़ा था शतक

वहीं लोकेश राहुल ने 64 गेंदों में आठ चौकों की मदद से 54 रन बनाए। अफगानिस्तान के लिए यामिन अहमदजाई ने दो विकेट लिए। वफादार, राशिद खान और मुजीर उर रहमान को एक-एक विकेट मिला।



Manoj Dwivedi

Manoj Dwivedi

MJMC, BJMC, B.A in Journalism. Worked with Dainik Jagran, Hindustan. Money Bhaskar (Newsportal), Shukrawar Magazine, Metro Ujala. More Than 12 Years Experience in Journalism.

Next Story