TRENDING TAGS :
बड़ी खबर : अब कमाई को दोगुना करने के लिए IPL-11 का प्रसारण कर सकता है दूरदर्शन
नई दिल्ली। दूरदर्शन की कमाई को दोगुना करने का प्लान अब सूचना व प्रसारण मंत्रालय ने बना लिया है। दरअसल, अब मंत्रालय भी इंडियन प्रीमियर लीग का प्रसारण करने का मन बना रहा है। यही कारण है कि मंत्रालय प्रसारण शुरू करने के मसौदे पर सोच-विचार कर रहा है। अगर दूरदर्शन पर आईपीएल का प्रसारण शुरू हो जाता है तो इससे स्टार इंडिया टीवी चैनल को तगड़ा झटका लग सकता है।
दरअसल, दूरदर्शन पर आईपीएल का प्रसारण शुरू होते ही स्टार इंडिया का एकाधिकार खत्म हो जाएगा। ऐसे में दर्शक अब फ्री में ही आईपीएल का आनंद ले पाएंगे लेकिन अगर दूरदर्शन इस टूर्नामेंट का लाइव प्रसारण करता है तो यह सिर्फ दूदर्शन के टेरिस्टियल नेटवर्क और फ्री डिश पर ही होगा। बताते चलें, ऐसा इसलिए है क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने दूरदर्शन पर लाइव क्रिकेट प्रसारण को लेकर कुछ दिशा-निर्देश जारी किये थे।
यह भी पढ़ें : शानदार : सर जडेजा ने 10 साल बाद दोहराया इतिहास, एक ओवर में जड़ दिए 6 छक्के
इन दिशा-निर्देशों के मुताबिक डीटीएच सर्विस पर दूरदर्शन लाइव प्रसारण नहीं कर सकता है। वहीं, मैच की बात करें तो दूरदर्शन को मैच का प्रसारण करने के लिए फ्री फीड मिलेगी। मगर दूरदर्शन को ओवरों के बीच में और मैच शुरू होने और खत्म होने के बाद ऐड दिखाने का अधिकार भी होगा।
आपको बता दें, आईपीएल सीजन 11 से अगले पांच सीजन तक के प्रसारण और डिजिटल अधिकार स्टार इंडिया ने 16,347 करोड़ रुपये पर कुछ समय पहले खरीदे थे। मगर दूरदर्शन पर आईपीएल का प्रसारण शुरू होते ही स्टार इंडिया को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। इसके अलावा जब खिलाड़ियों की नीलामी होगी तब खिलाड़ियों को खरीदने वाली फ्रैंचाइजी को भी ज्यादा कीमत देनी पड़ेगी।
यह भी पढ़ें : मुंबई की बैटिंग से खुश हुए रोहित शर्मा, कहा- हमारे पास हैं गेम बदलने वाले बल्लेबाज
फिलहाल, अभी इस मुद्दे पर विचार-विमर्श चल रहा है। बाकि सूचना व प्रसारण मंत्रालय ने खेल मंत्रालय के पास इसका प्रस्ताव भेज दिया है। अब खेल मंत्रालय इस पर विचार करेगा कि दूरदर्शन पर आईपीएल मैचों का प्रसारण होना है नहीं। वहीं, दूरदर्शन की कमाई की बात करें तो इसे कमाई का 25 प्रतिशत हिस्सा मिलेगा।
इसका मतलब ये हुआ कि अगर किसी निजी प्रसारक से दूरदर्शन लाइव फीड को शेयर करता है तो ऐसी स्थिति में दूरदर्शन को भी प्रसारित होने वाले विज्ञापनों की कमाई से 25 प्रतिशत हिस्सा मिलेगा। इसके अलावा बाकि के 75 प्रतिशत की कमाई निजी प्रसारक अपने पास रखेगा।