TRENDING TAGS :
Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी की जीत के जश्न में लाठीचार्ज पर भड़की भाजपा, कांग्रेस शासित राज्यों की पुलिस पर उठाए सवाल
Champions Trophy 2025: टीम इंडिया ने रविवार को फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया। टीम इंडिया 12 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी जीतने में कामयाब हुई है।
Champions Trophy 2025 (Photo: Social Media)
Champions Trophy 2025: टीम इंडिया ने रविवार को फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया। टीम इंडिया 12 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी जीतने में कामयाब हुई है। इसके साथ ही भारत ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब तीन बार अपने नाम करने में कामयाबी हासिल की है। रविवार की रात टीम इंडिया की जीत के बाद देश के विभिन्न हिस्सों में जमकर जश्न मनाया गया।
इस दौरान हैदराबाद,करीमनगर और महू समेत कुछ इलाकों में बवाल और पुलिस लाठीचार्ज होने की भी खबर है। भाजपा ने हैदराबाद में जश्न मना रहे लोगों पर पुलिस लाठीचार्ज किए जाने पर सवाल उठाए हैं। भाजपा का कहना है कि तेलंगाना के करीमनगर में भी ऐसी ही घटना देखने को मिली है। इन घटनाओं को लेकर भाजपा ने कांग्रेस सरकार पर हमला बोला है।
हैदराबाद और करीमनगर में पुलिस लाठीचार्ज पर भड़की भाजपा
भाजपा के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने हैदराबाद में पुलिस लाठीचार्ज का एक वीडियो शेयर किया है। उन्होंने कहा कि हैदराबाद के दिलखुश नगर में चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत का जश्न मना रहे लोगों पर पुलिस की ओर से लाठीचार्ज किया गया। पुलिस ने लोगों को जश्न मानने से रोकने के लिए यह कदम उठाया। करीमनगर में भी ऐसी ही घटना देखने को मिली है। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस शासित राज्यों में पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि क्या कांग्रेस शासित राज्यों का यह नया पैंतरा है?
उन्होंने सवाल किया कि आखिरकार कांग्रेस सरकार की ओर से किसे खुश करने का प्रयास किया जा रहा है? अपने देश की जीत का जश्न बनाने के लिए आखिरकार भारतीय कहां जाएंगे? वैसे अभी तक इन घटनाओं को लेकर कांग्रेस और तेलंगाना पुलिस की ओर से कोई जवाब सामने नहीं आया है।
महू और नागपुर में भी हुआ बवाल
वैसे भारत की जीत के बाद जश्न के दौरान बवाल की घटना मध्य प्रदेश में इंदौर के पास महू और नागपुर में भी हुई है मगर मालवीय की ओर से इन घटनाओं का जिक्र नहीं किया गया है। महू में जामा मस्जिद के पास जीत का जश्न मनाने के दौरान दो गुट आमने-सामने आ गए। भारत की जीत के बाद जुलूस निकाल रहे लोगों का दूसरे पक्ष के साथ विवाद हो गया और जमकर पथराव हुआ जिससे अफरातफरी फैल गई। इस घटना में कई लोगों के घायल होने की खबर है। घटना के दौरान दो गाड़ियों में तोड़फोड़ के साथ दो दुकानों को आग के हवाले कर दिया गया।
दूसरी ओर महाराष्ट्र के नागपुर में भारत की जीत के बाद काफी संख्या में लोग सड़कों पर उतर आए और जीत का जश्न मनाने लगे। सड़कों पर इकट्ठा भीड़ इतनी ज्यादा अनियंत्रित हो गई कि भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस को उतरना पड़ा। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में भी एक पुलिस सब इंस्पेक्टर के साथ भीड़ की झड़प हो गई। सब इंस्पेक्टर ने एक युवक के हाथ से तिरंगा छीनकर उसे उल्टा पकड़ लिया था जिसे लेकर भीड़ नाराज हो गई।
शानदार प्रदर्शन से भारत ने हासिल की जीत
भारत ने रविवार की रात दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी में जीत के साथ लगातार दूसरी आईसीसी ट्रॉफी जीतने में कामयाबी हासिल की। इससे पहले भारत ने टी 20 खिताब भी जीता था। टीम इंडिया 2023 के वनडे विश्व कप के फाइनल में भी पहुंची थी मगर फाइनल में उसे ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने 76 रनों की शानदार पारी खेलते हुए अपनी टीम की जीत सुनिश्चित की।
टीम इंडिया की ओर से श्रेयस अय्यर ने 48,शुभमन गिल ने 31, अक्षर पटेल ने 29 और केएल राहुल ने नाबाद 34 रनों की पारी खेली। टीम इंडिया के गेंदबाजों में शानदार गेंदबाजी करते हुए न्यूजीलैंड को 251 रनों पर रोक लिया था और भारत ने 49वें ओवर की आखिरी गेंद पर टारगेट हासिल कर लिया। भारत ने तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता है।