×

पाकिस्तान के एक फास्ट बॉलर ने रचा इतिहास, 9 ओवर में चटकाए 10 विकेट

sujeetkumar
Published on: 12 Jan 2017 3:55 PM IST
पाकिस्तान के एक फास्ट बॉलर ने रचा इतिहास, 9 ओवर में चटकाए 10 विकेट
X

कराची: पाकिस्तान में कराची के एक फास्ट बॉलर मोहम्मद अली ने खेल के मैदान पर 10 विकेट लेकर एक नया इतिहास रचा डाला । मैंदान में उनके इस जबदस्त हुनर को देखर हर किसी के आंखें खुली की खुली रह गई। मैदान पर बिना किसी की मदद के उन्होंने 9 बैट्समैन को बोल्ड किया। वहीं एक को LBW आउट किया। कराची में हो रहे इस अंडर-19 तीन दिवसीय इंटर डिस्ट्रिक मैच को आधिकारिक दर्जा नहीं मिला था।

कुछ इस तरफ मैदान पर दिखाया अपना हुनर

-मोहम्मद अली ( बॉलर ) ने ये मैच 'जोन 3' की ओर से खेला।

-UBL स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में हुए मैच की दूसरी इनिंग में अली ने 'जोन 7' टीम के सारे बैट्समैन के एक- एक करके 9 विकेट चटकाएं।

-वहीं एक को खिलाड़ी को LBW आउट किया।

-अली ने सिर्फ 9 ओवर 12 रन ही अपने विरोधी खिलाडियों को दिए।

-अली की टीम ने एक इनिंग में 195 रन से जीती हासिल की।



sujeetkumar

sujeetkumar

Next Story