×

विजेंदर सिंह का 33वां बर्थडे आज, विदेशी मीडिया बॉक्सर को इस नाम से करती है संबोधित

Manali Rastogi
Published on: 29 Oct 2018 1:27 PM IST
विजेंदर सिंह का 33वां बर्थडे आज, विदेशी मीडिया बॉक्सर को इस नाम से करती है संबोधित
X

लखनऊ: इंडियन बॉक्सर विजेंदर सिंह को बॉक्सिंग करते देखना सभी को पसंद है। वैसे बता दें कि आज विजेंदर अपना 33वां बर्थडे मना रहे हैं। विजेंदर की गिनती भारत के सफल मुक्केबाजों में होती है। चूंकि, आज विजेंदर का बर्थडे है इसलिए हम उनके बारे में आपको कुछ ख़ास बातें बताने वाले हैं।

यह भी पढ़ें: यूपी: बेख़ौफ़ बदमाशों ने लाखों के लूट की दो वारदात को दिया अंजाम, कैशियर की मौत

यहां जानें विजेंदर सिंह के बारे में खास बातें

  1. ये बात बहुत कम लोगों को पता है कि विजेंदर ने अपने पिता की वजह से ही बॉक्सिंग शुरू की थी। जी हां, उनके पिता ही थे, जिनकी वजह से वो मुक्केबाज बने।
  2. विजेंदर को कॉन्टिनेंटल खाना बेहद पसंद है।
  3. एक बात विजेंदर के बारे में ये ख़ास है कि वो सिर्फ टूर्नामेंट से पहले ही डाइटिंग करते हैं।
  4. विजेंदर और बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार अच्छे दोस्त हैं।
  5. आमतौर पर जब किसी खिलाड़ी के पास पैसे आने लगते हैं तो वो सबसे पहले अपनी ड्रीम कार लेना पसंद करता है लेकिन विजेंदर के मामले में ये उल्टा है। उन्होंने सबसे पहले हार्ले डेविडसन बाइक खरीदी।
  6. जब विजेंदर ने शादी की थी, तब देश की तमाम लड़कियों का दिल टूट गया था।
  7. इस बात की जानकारी भी बहुत कम लोगों को है कि विजेंदर को विदेशी मीडिया “Indian David Beckham” के नाम से बुलाती है।

यह भी पढ़ें: केंद्र सरकार और RBI के बीच मतभेद जारी, उर्जित पटेल पर मंडरा रहा ये खतरा

यह भी पढ़ें: यूपी विधानसभा के सामने आत्मदाह की कोशिश, तस्वीरों में देखिए क्या हुआ



Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story