×

ब्राजील फुटबाल क्लब : रोनाल्डो की जगह मेसी को लेंगे पेले

Newstrack
Published on: 27 Jan 2018 1:48 PM IST
ब्राजील फुटबाल क्लब : रोनाल्डो की जगह मेसी को लेंगे पेले
X

नई दिल्ली : ब्राजील फुटबाल क्लब के दिग्गज पेले अब भी अपनी टीम में रियल मेड्रिड के स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो के स्थान पर बार्सिलोना के दिग्गज लियोनेल मेसी को अहमियत देंगे। उल्लेखनीय है कि रोनाल्डो ने हाल ही में अपना पांचवां बालोन डी ओर खिताब जीतकर मेसी की बराबरी की है। मेसी ने भी अपने कॅरियर में पांच बालोन डी ओर खिताब जीते हैं। ‘टीवी ग्लोबो’ को दिए एक बयान में पेले ने कहा, ‘मैं अब भी मेसी का ही चयन करूंगा। गोल हासिल करना जरूरी है और इसमें कोई शक नहीं है, लेकिन अगर वहां मैदान पर कोई तैयार नहीं होगा, तो फुटबाल नेट तक नहीं पहुंचेगी। मैं अपनी टीम में मेसी को लेना ही पसंद करूं गा।’ विश्व के सर्वश्रेष्ठ फुटबाल खिलाडिय़ों में से एक माने जाने वाले पेले को इस साल रूस में होने वाले विश्व कप में ब्राजील के जीतने की उम्मीद है।



Newstrack

Newstrack

Next Story