TRENDING TAGS :
EPL से बाहर हुए सिटी के गोलकीपर ब्रावो, पैर के पिछले हिस्से में लगी थी चोट
गोलकीपर क्लॉडियो ब्रावो चोटिल होने के कारण इस सत्र के बाकी बचे मैचों में नहीं खेल पाएंगे। इसकी जानकारी स्पेनिश क्लब सिटी के कोच पेप गार्डियोला ने दी।
लंदन: मैनचेस्टर सिटी के गोलकीपर क्लॉडियो ब्रावो चोटिल होने के कारण इस सत्र के बाकी बचे मैचों में नहीं खेल पाएंगे। इसकी जानकारी स्पेनिश क्लब सिटी के कोच पेप गार्डियोला ने दी। एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक एक संवाददाता सम्मेलन में गार्डियोला ने कहा था कि ब्रावो अगले सत्र तक फुटबाल में वापसी नहीं करेंगें।
यह भी पढ़ें...IPL RCB vs KKR : रॉयल चैलेंजर्स का संघर्ष जारी, विराट नींबू-मिर्ची लाएंगे…झाड़-फूंक कराएँगे
चिली के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी ब्रावो को इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) में मैनचेस्टर युनाइटेड के खिलाफ खेले गए मैच में पैर के पिछले हिस्से में चोट लगी थी। प्रीमियर लीग सूची में चौथे स्थान पर काबिज सिटी को अब चार मैच और खेलने हैं। इसका पहला मैच शनिवार रात को खेला जा चुका है। वहीं अगला मैच 13 मई को लीसेस्टर सिटी के खिलाफ होगा। इसके बाद दो और मैच 16 मई को ब्रोमविक एल्बियोन और 21 मई को वाटफोर्ड के खिलाफ खेले जाएंगे।