×

Rohit Sharma: वर्ल्ड कप 2023 में कप्तान रोहित शर्मा ने टीम के लिए किसी मजबूत ढाल जैसी निभाई जिम्मेदारी, टूर्नामेंट में बल्लेबाजी से लेकर कप्तानी तक रिकॉर्ड्स की लिस्ट बहुत लंबी

World Cup 2023 Rohit Sharma: कप्तान रोहित शर्मा ने अपने नेतृत्व में न केवल टीम के संतुलन को बरकरार रखा, बल्कि अपनी बल्लेबाजी से सभी खिलाड़ियों का मनोबल भी बढ़ाया

Sachin Hari Legha
Published on: 20 Nov 2023 9:54 PM IST (Updated on: 20 Nov 2023 9:59 PM IST)
Captain Rohit Sharma
X

Captain Rohit Sharma (photo. BCCI)

World Cup 2023 Rohit Sharma: वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में भारतीय टीम भले ही फाइनल में आकर हार चुकी है, लेकिन इसके बावजूद भी करोड़ों फैंस का दिल यह टीम इस टूर्नामेंट के दौरान जीतने में कामयाब रही है। इसका पूरा-पूरा श्रेय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को भी जाता है। उन्होंने अपने नेतृत्व में न केवल टीम के संतुलन को बरकरार रखा, बल्कि अपनी बल्लेबाजी से सभी खिलाड़ियों का मनोबल भी बढ़ाया। इस आर्टिकल में उनके समर्पण भाव का विश्लेषण जरूर किया जाएगा।

टीम के लिए खुद को भूले रोहित शर्मा


आपको बताते चलें कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एक स्मार्ट और हीटर सलामी बल्लेबाज है। भारतीय टीम के लिए शुरूआत करने के साथ वह खुद भी कई बड़ी पारियां खेलने में सक्षम है। हालांकि उनसे पहले वीरेंद्र सहवाग भारत के लिए विस्फोटक शुरुआत दिया करते थे, लेकिन उन्होंने उतनी ज्यादा बड़ी पारियां नहीं खेली। जितनी रोहित शर्मा ने कम समय में खेली थी, ऐसे में रोहित पर यह भी एक दबाव था।

इस दबाव को भी कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने काफी हल्का कर दिया। उन्होंने टीम के लिए खुद को पूरी तरीके से भुला दिया और रणनीति के अनुसार केवल आक्रामक खेल खेलना शुरू कर दिया। वर्ल्ड कप में खेले 11 मुकाबलों में से केवल 02 मैचों को छोड़ दें, तो रोहित शर्मा ने पहले 10 ओवर में विपक्षी गेंदबाजों के होश उड़ा रखे हैं, उनका स्ट्राइक रेट भी 150 के करीब का रहा है।

ऐसा बताया जा रहा है कि भारतीय टीम टूर्नामेंट में शुरुआती 10 ओवर में आक्रामक रणनीति के साथ उतर रही थी, यानी कि रोहित शर्मा और शुभमन गिल मिलकर टीम को एक शानदार शुरुआत देंगे। भले ही वह खुद बड़ी पारी ना खेल सके और आउट हो जाए। लेकिन, वह आने वाले बल्लेबाजों के लिए एक ऐसा स्कोर खड़ा कर दें, जिससे कि उन्हें फ्रिज पर सेट होने में पर्याप्त समय मिल सके ठीक है। ऐसा ही रोहित शर्मा ने भी किया था।

रोहित शर्मा ने बनाए 500 से ज्यादा रन


वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के दौरान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने न सिर्फ आक्रामक बल्लेबाजी की, बल्कि टीम के लिए एक बार फिर से एक ढाल बनकर उभरे। उन्होंने इस टूर्नामेंट में 597 रन बनाएं। लगातार दो वर्ल्ड कप में 500 से ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा ने अपने नाम किया। जिसके कारण से भारतीय टीम बेहद ही आसानी से फाइनल तक प्रवेश कर पाई। फाइनल मैच में भी रोहित शर्मा ने आक्रामक खेल दिखाए और 47 रनों की आतिशी पारी भी खेली थी।

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने इस पूरे टूर्नामेंट में बतौर कप्तान डोमिनेशन जारी रखी। क्योंकि, अन्य किसी भी टीम के कप्तान ने रोहित की तरह बल्लेबाजी नहीं की थी। टूर्नामेंट में 765 रनों का आंकड़ा पार करने वाले विराट कोहली के बाद दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ही थे। उन्होंने इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया, वर्ल्ड कप में उन्हीं के बल्ले से सर्वाधिक 31 छक्के भी देखने को मिले हैं।

एक कप्तान और एक लीडर


गौरतलब है कि टीम इंडिया बेशक फाइनल मैच में आकर हार गई हों, लेकिन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बतौर कप्तान खुद को पूरी तरीके से साबित किया है। पूरे टूर्नामेंट में उनकी कप्तानी और उनके नेतृत्व को लेकर सब फैंस के दिल दिमाग से सारी गलतफहमियां दूर हो गई। हर मैच में उन्होंने सही रणनीति के साथ अपनी टीम को तैयार किया और बतौर कप्तान सबसे अहम भूमिका भी निभाई।

उनकी कप्तानी की दीवानगी का आलम ऐसा है कि कई विदेशी दिग्गज क्रिकेटर भी अब रोहित शर्मा को बतौर लीडर स्वीकार कर चुके हैं। आखिर उन्हीं के नेतृत्व में भारतीय टीम पहली बार किसी वर्ल्ड कप में लगातार 10 मैच जीतने में सफल रही है। इससे पहले टीम इंडिया ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 2011 और 2015 वाले दो विश्व कप के सीजन को मिलाकर इस आंकड़े को पार किया था। लेकिन रोहित शर्मा के नेतृत्व में केवल एक ही वर्ल्ड कप में भारत लगातार 10 मैच जीतने में कामयाब हुई है।

हालांकि फाइनल मैच हारने के बाद रोहित शर्मा अपनी भावनाओं पर नियंत्रण नहीं रख पाए और हार के साथ ही उनकी आंखों से आंसू भी बहने लगे। उन्होंने शुरुआत में काफी ज्यादा संयम बरता भी था। लेकिन, इसके बाद उनके नियंत्रण से यह भी बाहर हो गया। फिर कैमरे के सामने वह भागते हुए ड्रेसिंग रूम गए, तब तक उन्हें रोते हुए भी देखा गया था। हालांकि देशभर से तमाम क्रिकेट फैंस उन्हें अभी भी सपोर्ट कर रहे हैं और हिम्मत दे रहे हैं।

वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा के रिकॉर्ड


वर्ल्ड कप 2023 की पराजय के बावजूद भी रोहित शर्मा के नाम इस टूर्नामेंट में कई एतिहासिक रिकॉर्ड दर्ज हुए हैं। जिसमें वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम रहा। उन्होंने अब तक 07 बार वर्ल्ड कप में शतक जड़े हैं। यह कारनामा उन्होंने इस बार अफगानिस्तान के खिलाफ शतक लगाकर अपने नाम किया था। उस मैच में उन्होंने शानदार शतकीय पारी खेल कर टीम इंडिया को जीत दिलाई थी। वे इस वर्ल्ड कप में विराट कोहली (68 चौके) के बाद 66 चौके सहित दूसरे सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाज भी रहे।

वर्ल्ड कप में सात शतक के साथ-साथ रोहित शर्मा ने इसी टूर्नामेंट में इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया था। उनसे पहले क्रिस गेल के नाम 549 छक्कों के साथ यह रिकॉर्ड था। लेकिन रोहित शर्मा ने इस टूर्नामेंट में न केवल उनके इस रिकार्ड को तोड़ा बल्कि खुद भी 550 छक्कों से ज्यादा छक्के लगाने में सफल रहे। इन्हीं सब कीर्तिमान के साथ रोहित शर्मा ने इस वर्ल्ड कप को बेहद खास बनाया है। जिसे भारतीय क्रिकेट फैंस कभी नहीं भूल पाएंगे।

Sachin Hari Legha

Sachin Hari Legha

Sports Editor

सचिन हरि लेघा। न्यूज़ ट्रैक में स्पोर्ट्स एडिटर पद की ज़िम्मेदारी। स्पोर्ट्स में क्रिकेट पर दक्षता। राजनीति व मनोरंजन से जुड़ी खबरों पर भी सम्पूर्ण दृष्टि।

Next Story