TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

भारत 20 रन पीछे रह गया और हमारे बल्लेबाजों ने इसे सही साबित किया

Rishi
Published on: 10 July 2017 4:35 PM IST
भारत 20 रन पीछे रह गया और हमारे बल्लेबाजों ने इसे सही साबित किया
X

किंग्स्टन : भारत के खिलाफ हुए एकमात्र टी-20 मैच में जीत दर्ज करने के बाद विंडीज टीम के कप्तान कार्लोस ब्राथवेट ने कहा कि मेहमान टीम कुल स्कोर खड़ा करने में 20 रन पीछे रह गई। विंडीज ने रविवार देर रात खेले गए मैच में टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया।

भारतीय टीम ने अच्छी शुरुआत की और लग रहा था कि वह 230-240 के आस-पास का स्कोर करेगी, लेकिन वह पूरे 20 ओवर खेलने के बाद भी छह विकेट खोकर 190 रन ही बना सकी।

इस लक्ष्य को विंडीज ने एविन लुइस द्वारा खेले गए 62 गेंदों में 125 रनों की तूफानी पारी मदद से नौ गेंद पहले सिर्फ एक विकेट खोकर हासिल कर लिया।

क्रिकइंफो ने ब्राथवेट के हवाले से लिखा है, "विकेट काफी अच्छी थी। हम उन्हें 190 रनों तक रोकने में सफल रहे यह हमारे लिए अच्छा रहा, खासकर उन्होंने जिस तरह शुरुआत की थी उसके बाद।"

ब्राथवेट ने कहा, "केसरिक विलिम्यस ने छठे ओवर में दो अहम विकेट लिए। इसके बाद जब जेरोम टेलर गेंदबाजी करने वापस आए, तो उन्होंने अपने स्पेल का अंत अच्छा किया, जिससे हम मैच में वापसी कर सके। हम सभी सोच रहे थे कि भारत 20 रन पीछे रह गया और हमारे बल्लेबाजों ने इसे सही साबित किया।"

विंडीज के कोच स्टुअर्ट लॉ को भारत की शुरुआत देख कर उम्मीद थी की वह 240 के आस-पास स्कोर करेगा। लॉ ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, "अच्छी विकेट, छोटे मैदान और तेज आउटफील्ड पर भारत ने जिस तरह से शुरुआत की थी उसे देखकर मुझे लगा कि हमने उन्हें 190 रनों पर रोक अच्छा काम किया।"

उन्होंने कहा, "ईमानदारी से कहूं तो एक समय मैं सोच रहा था कि भारत 240-250 का आंकड़ा छू लेगा। हमने गेंद से अच्छी शुरुआत नहीं कि थी, लेकिन अंत अच्छा किया।"

शतक जमाने वाले लुइस की तारीफ करते हुए कप्तान ने कहा, "वह ऐसा युवा खिलाड़ी है जो काफी सकारात्मकता से खेलता है। वह अच्छे शॉट लगाता है। एक और अच्छी बात उसमें यह है कि अगर उसने लय पकड़ ली तो वह खतरनाक साबित होता है। वह 20-30 रन बनाकर रुकता नहीं है।"



\
Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story