×

राजस्थान: केएल राहुल, हार्दिक पांड्या और करण जौहर के खिलाफ केस दर्ज

टीवी शो 'कॉफी विद करण' में महिलाओं के खिलाफ आपत्तिनजक टिप्पणी करने के आरोप में शो के होस्ट करण जौहर क्रिकेटर केएल राहुल और हार्दिक पांड्या के खिलाफ जोधपुर में केस दर्ज किया गया है।

Rishi
Published on: 6 Feb 2019 4:42 AM GMT
राजस्थान: केएल राहुल, हार्दिक पांड्या और करण जौहर के खिलाफ केस दर्ज
X

जोधपुर : टीवी शो 'कॉफी विद करण' में महिलाओं के खिलाफ आपत्तिनजक टिप्पणी करने के आरोप में शो के होस्ट करण जौहर क्रिकेटर केएल राहुल और हार्दिक पांड्या के खिलाफ जोधपुर में केस दर्ज किया गया है।

ये भी देखें :हार्दिक पांड्या और केएल राहुल का निलंबन वापस, न्यूजीलैंड में टीम इंडिया से जुड़ सकते हैं

आपको बता दें, पिछले वर्ष दिसंबर में ‘कॉफी विद करण’ टीवी शो पर पंड्या ने ‘सेक्सिस्ट’ टिप्पणी की थी। बाद में उन्होंने अपनी टिप्पणियों के लिए माफी मांगी और कहा कि वह शो के हिसाब से भावनाओं में बह गए थे। वहीं राहुल ने इन आलोचनाओं पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।

ये भी देखें :हार्दिक पांड्या पर बढ़ा विवाद, हॉटस्टार ने हटाया एपिसोड

इसके बाद पंड्या ने ट्विटर पर पोस्ट किया, कॉफी विद करण में अपनी टिप्पणी के लिए मैं हर उस व्यक्ति से माफी मांगना चाहूंगा जिन्हें मैंने किसी भी तरह से दुख पहुंचाया है।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story