×

Champion Trophy 2025 IND vs PAK: कब, कहां और कैसे देखें भारत बनाम पाकिस्तान मैच Free

Champion Trophy 2025 IND vs PAK Live Streaming: भारत और पाकिस्तान का मैच दुनियाभर में किसी त्योहार से कम नहीं होता।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 21 Feb 2025 12:00 PM IST
Champion Trophy 2025 IND vs PAK: कब, कहां और कैसे देखें भारत बनाम पाकिस्तान मैच Free
X

India vs Pakistan (Credit: Social Media)

Champion Trophy 2025 IND vs PAK Live Streaming: भारत और पाकिस्तान का मैच दुनियाभर में किसी त्योहार से कम नहीं होता। एक बार फिर क्रिकेट फैंस भारत बनाम पाकिस्तान मैच का लुफ्त उठाने वाले हैं। दरअसल चैंपियन ट्रॉफी का आगाज हो चुका है और अब 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान का मैच होने वाला है। जिसको लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं। दोनों ही टीमों के लिए ये मुकाबला काफी महत्वपूर्ण है। तो ऐसे में आइए जानते हैं कब और कहां देखें भारत बनाम पाकिस्तान मैच और इस मैच से जुड़े सभी अपडेट्स:

भारत बनाम पाकिस्तान मैच कब और कहां देखें (Where To Watch IND vs PAK Match):

ICC तकरीबन आठ साल बाद एक बार फिर चैंपियंस ट्रॉफी का टूर्नामेंट करा रही है। इसका मेजबानी पाकिस्तान को मिली है। हालांकि, भारतीय टीम जो है अपना सारा मैच दुबई में खेलेगी। वहीं कुछ मैच पाकिस्तान में खेले जाएंगे, जिसमें भारत शामिल नहीं होगा।

2025 चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत बुधवार, 19 फरवरी को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड मैच के साथ हुआ। टीम इंडिया का चैंपियन ट्रॉफी का आगाज बांग्लादेश मैच से हुआ है। भारत ने इस मैच को 6 विकेट से जीता। वहीं इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच 9 मार्च को होगा। लेकिन इससे पहले कई जबरदस्त मैच खेले जाएंगे। जिसमें भारत बनाम पाकिस्तान मैच भी शामिल है।


भारत में कितने बजे से होगा भारत बनाम पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी मैच:

2025 चैंपियंस ट्रॉफी भारत बनाम पाकिस्तान मैच भारतीय समयानुसार दोपहर ढाई बजे से शुरू होंगे। वहीं मैचों का टॉस दोपहर दो बजे से होगा।

कहां देखें भारत बनाम पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी के मैच (Where to watch IND vs PAK):

2025 चैंपियंस ट्रॉफी के सभी मैचों को टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर लाइव पर होगी। इस मैच का लाइव स्ट्रीमिंग JioHotstar पर होगी।

कहां खेला जाएगा चैंपियन ट्रॉफी भारत बनाम पाकिस्तान मैच:

भारत बनाम पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में 23 फरवरी को खेला जाएगा।



Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story