×

Champion Trophy Ind vs Bng Dubai Stadium Pitch: कैसा है यहां भारत का रिकॉर्ड, जानें पिच रिपोर्ट

Champion Trophy Ind vs Bng Dubai Stadium Pitch Report: चैंपियन ट्रॉफी को लेकर सभी टीमें तैयारियों में लगी हुई हैं। भारत और बांग्लादेश के बीच पहला मुकाबला 20 फरवरी को खेला जाएगा।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 17 Feb 2025 11:17 AM IST (Updated on: 17 Feb 2025 11:24 AM IST)
Champion Trophy Ind vs Bng Dubai Stadium Pitch: कैसा है यहां भारत का रिकॉर्ड, जानें पिच रिपोर्ट
X

Champion Trophy 2025 Ind vs Bng Dubai International Stadium (Credit: Social Media)

Champion Trophy Ind vs Bng Dubai Stadium Pitch Report: जल्द ही चैंपियन ट्रॉफी का आगाज होने जा रहा है। जिसको लेकर सभी टीमें तैयारियों में लगी हुई हैं। वहीं भारत और बांग्लादेश के बीच पहला मुकाबला 20 फरवरी को खेला जाएगा। जो दुबई स्टेडियम में खेला जाएगा। जिसको लेकर भारतीय क्रिकेट टीम भी दुबई पहुंच चुकी है, जहां सभी मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाएंगे। भारत का दुबई के इस मैदान पर शानदार रिकॉर्ड रहा है, जिसमें भारत ने छह में से पांच वनडे मैच जीते हैं। भारत के मुकाबले 20, 23 फरवरी और 2 मार्च को होने वाले हैं। तो ऐसे में आइए जानते हैं दुबई स्टेडियम पिच रिपोर्ट के बारे में विस्तार से:

जानें दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम के पिच रिपोर्ट (Dubai International Stadium Pitch Report):

भारतीय क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफी (Champion Trophy 2025) के लिए दुबई दौरे पर है। वहीं पाकिस्तान भी चैंपियंस ट्रॉफी का मेजबान है, लेकिन BCCI ने सुरक्षा कारणों से भारतीय टीम को पाकिस्तान भेजने से इनकार कर दिया था। जिसके बाद आईसीसी ने भारतीय टीम के मैचों का आयोजन दुबई में करने का फैसला किया। ऐसे में भारत अपना सारा मैच दुबई में ही खेलेगा। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत का रिकॉर्ड भी काफी शानदार रहा है। भारतीय टीम ने यहां खेले गए सभी एकदिवसीय मैच जीते हैं। रोहित शर्मा एंड कंपनी ने इसी स्टेडियम में एशिया कप भी जीता था।

दुबई स्टेडियम की पिच रिपोर्ट की बात करें तो अब तक यहां गेंदबाजों को काफी फायदा मिली है। लेकिन दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की नई पिच पर यहां बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों को ही फायदा होगा। सूत्रों की मानें तो, 'ऐसा करने के पीछे कारण ये है कि, विकेट अधिक यूज होने के कारण मैच स्लो ना हो जाए और मैच खींचतान वाला ना हो जाए। फ्रेश पिचें बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए ही समान रूप से मददगार होंगी।


चैंपियंस ट्रॉफी 2025 ग्रुप इस प्रकार है:

ग्रुप ए: भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश।

ग्रुप बी: दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और इंग्लैंड।

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के मुकाबले शेड्यूल:

20 फरवरी: भारत vs बांग्लादेश

23 फरवरी: भारत vs पाकिस्तान

2 मार्च: भारत vs न्यूजीलैंड

कहां देखें ICC Champions Trophy Cricket:

ICC Champions Trophy Cricket का डिजिटल राइट डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) के पास है। Jiostar पर आप इस मैच को मोबाइल पर देख पाएंगे। इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर से फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है। डाउनलोड करने के बाद मोबाइल नंबर से लॉगइन कर सकते हैं।



Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story