×

Champion Trophy IND vs PAK: बीमार थे Rishabh Pant या टीम इंडिया में दरार, आखिर क्या है पंत के ना खेलने की वजह

Champion Trophy IND vs PAK: भारतीय टीम इन दिनों चैंपियन ट्रॉफी को लेकर दुबई दौरे पर है। भारत और पाकिस्तान के बीच आज चैंपियन ट्रॉफी का मुकाबला खेला जा रहा है।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 23 Feb 2025 2:20 PM IST
Champion Trophy IND vs PAK: बीमार थे Rishabh Pant या टीम इंडिया में दरार, आखिर क्या है पंत के ना खेलने की वजह
X

Rishabh Pant (Credit: Social Media)

Champion Trophy IND vs PAK: भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों चैंपियन ट्रॉफी को लेकर दुबई दौरे पर है। भारत और पाकिस्तान के बीच आज यानी 23 फरवरी को चैंपियन ट्रॉफी का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है। दोनों ही टीमों के लिए ये मुकाबला काफी अहम है।

इस बीच भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को लेकर इन दिनों सोशल मीडिया पर कई तरह के चर्चे तेज हैं। पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच में ऋषभ पंत को खेलने का मौका नहीं मिला है। जिसका एक कारण तो पंत की तबियत बताई तो जा रही हैं वहीं दूसरी ओर भारतीय क्रिकेट टीम में दरार की खबरें भी बाहर आ रही हैं।

IND vs PAK मैच में क्यों नहीं खेलें Rishabh Pant

ऋषभ पंत पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले से पहले ही बीमार पड़ गए। ऋषभ पंत को बुखार हो गया है जिस कारण पंत बीते शनिवार को अभ्यास सत्र में भी शामिल नहीं हुए। मैच से ठीक पहले टीम इंडिया के उपकप्तान शुभमन गिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि, ऋषभ पंत अभ्यास सत्र में मौजूद नहीं थे।


उनकी तबियत ठीक नहीं थी। पंत को बुखार था। बता दें कि, ऋषभ पंत बांग्लादेश के खिलाफ भी चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच के लिए प्लेइंग-11 का हिस्सा नहीं थे। ऐसे में कयास ये लगाई जा रही है कि टीम इंडिया में दरार पड़ चुकी है।

दरअसल कुछ दिन पहले से ऋषभ पंत और भारतीय क्रिकेट टीम के हेडकोच गौतम गंभीर के बीच अनबन की खबरें आई थी क्योंकि विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) नहीं बल्कि गौतम गंभीर की पहली पसंद केएल राहुल KL Rahul हैं। ऋषभ पंत भी टीम इंडिया के लिए खेलना चाहते हैं लेकिन उन्हें मौका नहीं मिल रहा है। ऐसे में कई तरह की खबरें सामने आ रही हैं जिसमें टीम इंडिया में दरार पड़ने की खबरें भी शामिल हैं।

पाकिस्तान की प्लेइंग 11 इस प्रकार है:

मोहम्मद रिजवान (कप्तान और विकेटकीपर), बाबर आजम, इमाम-उल-हक, सऊद शकील, सलमान आगा, तैय्यब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद।

भारत की प्लेइंग 11 इस प्रकार है:

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, और हर्षित राणा।



Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story