×

ICC चैम्पियंस ट्रॉफी : श्रीलंका ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला

Rishi
Published on: 3 Jun 2017 4:25 PM IST
ICC चैम्पियंस ट्रॉफी : श्रीलंका ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला
X

लंदन : श्रीलंका क्रिकेट टीम के कप्तान उपुल थारंगा ने शनिवार को केनिंग्टन ओवल मैदान पर खेले जाने वाले आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के तीसरे मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। पैर के निचले हिस्से में लगी चोट की समस्या से जूझ रहे श्रीलंका टीम के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज इस मैच में अपनी टीम के साथ मैदान पर नहीं उतर पाएंगे। इस कारण उनके स्थान पर उप-कप्तान थारंगा को टीम की कमान सौंपी गई है।

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान अब्राहम डिविलियर्स ने कहा कि चोट से उबरने के बाद डेविड मिलर और इमरान ताहिर इस मैच के लिए मैदान पर उतरेंगे।

ये भी देखें : ICC चैंपियंस ट्रॉफी: पहली बार बैट में लगी होगी माइक्रोचिप, ड्रोन रखेगा पिच पर नजर

टीमें :

श्रीलंका : उपुल थारंगा (कप्तान), निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), कुसल परेरा, कुशाल मेंडिस, दिनेश चंडीमल, चमारा कपुगेदरा, असेला गुणारत्ने, सीकुगे प्रसन्ना, लसिथ मलिंगा, सुरंगा लकमल और नुवान प्रदीप।

दक्षिण अफ्रीका टीम : अब्राहम डिविलियर्स (कप्तान), हाशिम अमला, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), फाफ डु प्लेसिस, ज्यां पॉल ड्यूमिनी, डेविड मिलर, क्रिस मोरिस, व्यान पार्नेल, कागिसो रबाडा, इमरान ताहिर और मोर्ने मोर्केल।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story