TRENDING TAGS :
Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत के लिए बुरी खबर, कुछ मैचों से बाहर हो सकते हैं जसप्रीत बुमराह
Champions Trophy 2025: भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान ग्रुप स्टेज के कुछ मैचों से बाहर हो सकते हैं।
Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत के लिए बुरी खबर सामने आई है। भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान ग्रुप स्टेज के कुछ मैचों से बाहर हो सकते हैं। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत सिडनी में खेले गए आखिरी टेस्ट मैच के दौरान जसप्रीत बुमराह की पीठ में दर्द उभर आया था और मौजूदा समय में वे पीठ की चोट की समस्या से जूझ रहे हैं। इसी कारण ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के दौरान वे गेंदबाजी करने के लिए भी नहीं उतरे थे।
बीसीसीआई की ओर से बुमराह को एनसीए में रिपोर्ट करने को कहा गया है। उम्मीद जताई जा रही है कि मार्च के पहले हफ्ते के दौरान जसप्रीत बुमराह अपनी पीठ की समस्या से उबर सकते हैं। ऐसे में ग्रुप स्टेज के मैचों में भारत बुमराह की गेंदबाजी का लाभ नहीं ले पाएगा क्योंकि चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी से होने वाली है।
एनसीए में रिकवर होंगे जसप्रीत बुमराह
बीसीसीआई के एक सूत्र के मुताबिक बुमराह ने पीठ में दर्द की शिकायत की थी जिसके बाद उनका स्कैन कराया गया था। वे फिलहाल रिकवर हो रहे हैं और उन्हें बेंगलुरू स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिपोर्ट करने को कहा गया है। बीसीसीआई के सूत्र के मुताबिक एनसीए में पहुंचने के बाद बुमराह के जल्द ही पूरी तरह स्वस्थ हो जाने की उम्मीद है।
वैसे चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर बुमराह के संबंध में अभी तक पूरी निश्चिंतता की स्थिति नहीं दिख रही है। उनकी फिटनेस को देखने के बाद ही टीम में उनके चयन को लेकर आखिरी फैसला किया जाएगा। चयनकर्ता बुमराह से जुड़े प्रकरण पर पूरी तरह निगाह बनाए हुए हैं।
टीम चयन की समय सीमा बढ़ाने का अनुरोध
जानकारों के मुताबिक मुंबई में टीम इंडिया के चयन के लिए हुई बैठक के दौरान चयनकर्ताओं को जसप्रीत बुमराह के बारे में पूरी तरह अपडेट दिया गया है। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीमों की घोषणा करने की आखिरी तारीख 12 जनवरी है मगर बीसीसीआई की ओर से आईसीसी से इस समय सीमा को बढ़ाने का अनुरोध किया गया है।
माना जा रहा है कि इस दौरान चयनकर्ता बुमराह को लेकर पूरी तरह निश्चिंत हो जाना चाहते हैं। एक अंग्रेजी अखबार में छपी रिपोर्ट के मुताबिक चयनकर्ता अभी तक इस बात पर विचार कर रहे हैं कि उन्हें बुमराह को 15 सदस्यीय भारतीय टीम में शामिल करना चाहिए या उन्हें रिजर्व खिलाड़ियों में जगह देनी चाहिए।
शुरुआती मैचों से बाहर हो सकते हैं बुमराह
बीसीसीआई के सूत्र का कहना है कि बुमराह के मार्च तक पूरी तरह फिट हो जाने की उम्मीद है। ऐसे में टीम इंडिया को शुरुआती मैचों में बुमराह की सेवाओं से वंचित होना पड़ सकता है। हालांकि नॉकआउट मुकाबले के दौरान बुमराह भारत की ओर से गेंदबाजी का मोर्चा संभाल सकते हैं। एनसीए में बुमराह के तीन सप्ताह तक रहने के बाद उन्हें एक-दो अभ्यास मैच में खिलाया जाएगा और उसके बाद उन्हें महत्वपूर्ण मुकाबले में उतरने की तैयारी है।
बुमराह लंबे समय से भारत की ओर से तेज गेंदबाजी का मोर्चा संभाले हुए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के दौरान भी बुमराह ने शानदार गेंदबाजी की थी। चैंपियन ट्रॉफी के दौरान विश्व की निगाहें बुमराह पर लगी हुई हैं। टीम इंडिया के फैंस को उम्मीद है कि वे जल्द ही स्वस्थ होकर चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान भारत की ओर से तेज गेंदबाजी की शुरुआत करेंगे।