×

Champions Trophy 2025 IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हरा फाइनल में पहुंची टीम इंडिया

Champions Trophy 2025 IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल का मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। जिसे भारतीय क्रिकेट टीम ने 4 विकेट से जीतकर फाइनल में अपनी जगह बना ली है।

Anupma Raj
Published on: 4 March 2025 9:44 PM IST (Updated on: 4 March 2025 9:55 PM IST)
Champions Trophy 2025 IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हरा फाइनल में पहुंची टीम इंडिया
X

IND vs AUS (Credit: Social Media)

Champions Trophy 2025 IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल का मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। जिसे भारतीय क्रिकेट टीम ने 4 विकेट से जीतकर फाइनल में अपनी जगह बना ली है।

भारत की ओर से सबसे अच्छी पारी विराट कोहली ने खेली। विराट ने 84 रनों की पारी खेली और भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। जिसकी बदलौत भारत को जीत हासिल हुई।


ऑस्ट्रेलिया पर मिली जीत के साथ टीम इंडिया फाइनल में

बता दें कि भारत टॉस हारकर गेंदबाजी करने के लिए उतरा था। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम मात्र 264 रन बना पाई। जिसके बाद 265 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरा भारत ने शुभमन गिल के तौर पर जल्दी ही अपना विकेट खो दिया था लेकिन बाद में श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर विराट कोहली ने भारतीय पारी को संभाली।

वहीं अस्ट्रेलिया टीम के लिए सेमीफाइनल में स्टीव स्मिथ और एलेक्स कैरी ने अर्द्धशतकीय पारियां खेली। स्टीव स्मिथ ने जहां 73 रनों की पारी खेली तो दूसरी ओर तूफानी पारी खेलते हुए एलेक्स कैरी ने 61 रन बनाए। वहीं ट्रेविस हेड ने 39 और लाबुशेन ने 29 रनों की पारी ऑस्ट्रेलिया के लिए खेली।

भारत के लिए मोहम्मद शमी ने तीन विकेट चटकाएं। जबकि वरुण चक्रवर्ती और रवींद्र जडेजा को दो-दो विकेट मिले। भारत ने आखिरकार ऑस्ट्रेलिया से मिले पिछली हार का बदला ले लिया है। अब भारत अपना फाइनल मैच 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेलेगा। हालांकि अभी ये पता नहीं चला है कि भारत के खिलाफ टीम कौन सी होगी। उसके लिए कल के मैच का इंतजार करना पड़ेगा।

दरअसल सेमीफाइनल 2 का अगला मुकाबला साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच कल यानी 5 मार्च को पाकिस्तान के लाहौर में खेला जाएगा। इन दोनों ही टीमों में से जो भी टीम सेमीफाइनल का मुकाबला जीतेगी वो फाइनल में भारत के खिलाफ खेलेगी। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि फाइनल में भारत के अलावा और कौन सी टीम पहुंचती है।

Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story