×

Champions Trophy 2025 IND vs AUS: Rishabh Pant या KL Rahul? कौन खेलेगा सेमीफाइनल

Champions Trophy 2025 IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल का मुकाबला 4 मार्च को खेला जाएगा।

Anupma Raj
Published on: 3 March 2025 11:42 AM IST
Champions Trophy 2025 IND vs AUS: Rishabh Pant या KL Rahul? कौन खेलेगा सेमीफाइनल
X

KL Rahul Rishabh Pant (Credit: Social Media)

Champions Trophy 2025 IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल का मुकाबला 4 मार्च को खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस बीच खबरों की मानें तो भारतीय क्रिकेट टीम में बदलाव नजर आ सकता है। दरअसल कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो टीम इंडिया KL Rahul और Rishabh Pant को लेकर विचार कर सकती है।

Rishabh Pant और KL Rahul कौन खेलेगा सेमीफाइनल:

भारतीय टीम ने अभी तक चैंपियन ट्रॉफी में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। ऐसे में भारत का मुकाबला सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से होने वाला है। टीम इंडिया में बदलाव कर सकती है। ऋषभ पंत को सेमीफाइनल में खेलने का मौका मिल सकता है। KL Rahul की जगह ऋषभ पंत टीम में शामिल हो सकते हैं।


न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए मैच में केएल राहुल ने सबसे पहले केन विलियमसन का कैच छोड़ दिया था। उस समय केन विलियमसन बस 1 रन पर ही थे। कैच छोड़ना कहीं ना कहीं भारतीय टीम के लिए मुश्किल पड़ गया था। इसके बाद केन विलियमसन ने 81 रन बनाए।

इसके साथ ही न्यूजीलैंड की पारी के 26वें ओवर में भी केएल राहुल से फिर बड़ी गलती हुई थी जब कुलदीप यादव की गेंद पर टॉम लेथम की बैट का एज लगा, लेकिन केएल राहुल कैच नहीं पकड़ पाए। जिसके बाद कप्तान रोहित शर्मा का रिएक्शन भी देखने को मिला था। इसके अलावा न्यूजीलैंड की इनिंग के 35वें ओवर में भी रवींद्र जडेजा की गेंद पर फिर से केन विलियमसन का कैच KL Rahul ने छोड़ा।

ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में भारतीय टीम कोई रिस्क नहीं लेना चाहती। उम्मीद जताई जा रही है कि, KL Rahul की जगह Rishabh Pant को टीम इंडिया में सेमीफाइनल के लिए जगह मिल सकती है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में किसे मौका मिलता है?

भारतीय टीम प्लेइंग XI (Team India Playing XI):

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, वरुण चक्रवर्ती।

ऑस्ट्रेलिया टीम प्लेइंग XI (Australia Team Playing XI):

स्टीव स्मिथ (कप्तान), ट्रेविस हेड, मेरेनस लाबुषाणया, जोश इंग्लिस (विकेट कीपर), एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, एडम जाम्पा, बेन द्वाराहुसि, नैथन एलिस, जेक फ़्रेज़र-मक्गर्क, स्पेंसर जॉनसन।

Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story