TRENDING TAGS :
Champions Trophy 2025 IND vs AUS: Travis Head से ज्यादा भारत को इस खिलाड़ी से है खतरा
Champions Trophy 2025 IND vs AUS: अनुभवी ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर एडम जाम्पा दुबई के मैदान में भारत के लिए हेड से भी ज्यादा खतरनाक साबित हो सकते हैं।
Travis Head (Credit: Social Media)
Champions Trophy 2025 IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल का मुकाबला 4 मार्च को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। जिसको लेकर दोनों ही टीमें कड़ी मेहनत कर रही हैं। वहीं भारतीय टीम के लिए अक्सर ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाड़ी ट्रेविस हेड भारी पड़े हैं। ट्रेविस हेड के कारण भारत को कई बार मैच में हार का सामना करना पड़ा है। अब एक बार फिर ट्रेविस हेड और भारतीय टीम का आमना सामना होने वाला है। लेकिन इस बार ट्रेविस हेड ही नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया का एक और खिलाड़ी भारतीय टीम पर भारी पड़ेगा।
Adam Zampa से भारतीय टीम को खतरा
दरअसल भारतीय टीम को पिछले आईसीसी इवेंट्स में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के ओपनर ट्रेविस हेड ने सबसे ज्यादा परेशान किया। चाहे फिर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मैच हो या वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल ट्रेविस हेड ने दोनों ही मैचों में शतक जड़ा था और ऑस्ट्रेलिया के लिए मैच विनिंग पारी भी खेली थी। इस बार भी ट्रेविस हेड का सामना भारत से होगा। लेकिन ट्रेविस हेड के अलावा भारतीय क्रिकेट टीम के लिए मुसीबत Adam Zampa भी बनने वाले हैं।
दरअसल अनुभवी ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर एडम जाम्पा दुबई के मैदान में भारत के लिए हेड से भी ज्यादा खतरनाक साबित हो सकते हैं।
दरअसल, दुबई की पिच स्पिनर्स के लिए काफी अच्छा साबित हुआ है। ऐसे में 32 साल के ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज एडम जाम्पा यहां पर भारतीय बल्लेबाजों की मुश्किलें बढ़ा सकते हैं। वनडे में एडम जाम्पा का भारत के खिलाफ रिकॉर्ड की बात करें तो एडम जाम्पा ने भारत के खिलाफ अब तक 23 वनडे मुकाबले खेले हैं, जिसमें Adam Zampa के नाम 5.61 की इकॉनमी से 35 विकेट हैं। जाम्पा का बेस्ट स्पेल भारत के खिलाफ 45 रन देकर 4 विकेट भी है।
भारतीय टीम प्लेइंग XI (Team India Playing XI):
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, वरुण चक्रवर्ती।
ऑस्ट्रेलिया टीम प्लेइंग XI (Australia Team Playing XI):
स्टीव स्मिथ (कप्तान), ट्रेविस हेड, मेरेनस लाबुषाणया, जोश इंग्लिस (विकेट कीपर), एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, एडम जाम्पा, बेन द्वाराहुसि, नैथन एलिस, जेक फ़्रेज़र-मक्गर्क, स्पेंसर जॉनसन।