×

Champions Trophy 2025 IND vs NZ Final: कैसी होगी दोनों ही टीमों के लिए Playing XI

Champions Trophy 2025 IND vs NZ Final: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में फाइनल मैच खेला जाना है।

Anupma Raj
Published on: 6 March 2025 9:04 AM IST
Champions Trophy 2025 IND vs NZ Final: कैसी होगी दोनों ही टीमों के लिए Playing XI
X

IND vs NZ (Credit: Social Media)

Champions Trophy 2025 IND vs NZ Final: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में फाइनल मैच खेला जाना है। सेमीफाइनल के पहले मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया और सेमीफाइनल के दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को हराया। अब वहीं भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। वहीं अगर न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच हुए सेमीफाइनल मुकाबले की बात करें तो न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 362 रन बनाए। न्यूजीलैंड की ओर से सबसे अच्छी बल्लेबाजी रचिन रवींद्र ने 108 रनों की पारी और केन विलियमसन 102 रन की पारी खेली।

कब और कहां खेला जाएगा Champions Trophy 2025 IND vs NZ Final मुकाबला (Where To Watch Champions Trophy 2025 IND vs NZ Final Match):

भारत बनाम न्यूजीलैंड का फाइनल मुकाबला 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाना है। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला फ्री में Star Sports और Jio Hotstar पर देख सकते हैं।


Champions Trophy 2025 IND vs NZ Final मैच पिच रिपोर्ट (Champions Trophy 2025 IND vs NZ Final Match Pitch Report):

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम क्रिकेट की पिच की बात करें तो यहां की पिच अक्सर बल्लेबाजी के लिए चुनौतीपूर्ण रही है। इस पिच पर दोनों टीमों के लिए स्पिन गेंदबाजों का दबदबा रहने की उम्मीद जताई जा रही है। वहीं फाइनल मैच के दिन बारिश की संभावना भी कम है। फाइनल मुकाबले के दौरान धूप और साफ मौसम भी रहने वाला है। मैच के पहले हाफ के दौरान तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकती है। सूर्यास्त के बाद तापमान लगभग 25 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा।

भारतीय टीम Playing XI:

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, रवींद्र जडेजा, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, वरुण चक्रवर्ती।

न्यूजीलैंड टीम Playing XI:

केन विलियमसन, मिचेल सैंटनर (कप्तान), टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिचेल, मैट हेनरी, विल यंग, रचिन रविंद्र, माइकल ब्रेसवेल, काइल जैमीसन, विलियम ओ’रुर्के।

Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story