×

Champions Trophy 2025 IND vs NZ: रोहित शर्मा होंगे टीम से बाहर? इस खिलाड़ी की होगी एंट्री

Champions Trophy 2025 IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 02 मार्च को चैंपियन ट्रॉफी का मुकाबला खेला जाएगा। जो दोनों ही टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण होगा।

Anupma Raj
Published on: 27 Feb 2025 8:26 AM IST
Champions Trophy 2025 IND vs NZ: रोहित शर्मा होंगे टीम से बाहर? इस खिलाड़ी की होगी एंट्री
X

Champions Trophy 2025 IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 02 मार्च को चैंपियन ट्रॉफी का मुकाबला खेला जाएगा। जो दोनों ही टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण होगा। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं इस मैच से पहले ही भारतीय क्रिकेट टीम को लेकर कई तरह की खबरें आ रही हैं, जो कप्तान रोहित शर्मा से जुड़ी हुई हैं।

लीक रिपोर्ट्स की मानें तो रोहित शर्मा अगले मैच का हिस्सा नहीं होंगे। उनकी जगह किसी और खिलाड़ी को टीम में मौका मिलेगा।

Rohit Sharma न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से बाहर

दरअसल आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की 2 सेमीफाइनलिस्ट टीमें जो ग्रुप-ए की हिस्सा हैं यानी भारत और न्यूजीलैंड अपने अगले मैच में एक दूसरे से भिड़ेंगी। पिछले दो मैच में दोनों टीमों ने अपने बेहतरीन खेल के दम पर आसानी से टॉप-4 में जगह बना ली है। अब ये दोनों ही टीमें 2 मार्च को अपना आखिरी लीग मैच खेलने के लिए एक-दूसरे के आमने-सामने होंगी।


भारतीय क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफी के आखिरी ग्रुप मैच यानी न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में कुछ बदलाव कर सकता है। जहां टीम इंडिया के ही कप्तान रोहित शर्मा खुद फिटनेस समस्या के कारण बाहर रह सकते हैं। पाकिस्तान के खिलाफ मैच में रोहित शर्मा को कुछ तकलीफ में देखा गया था। रोहित थोड़े परेशान नजर आएं थे। ऐसे में रोहित सेमीफाइनल जैसे अहम मैच से पहले आराम लेने का फैसला कर सकते हैं। रोहित अगर बाहर होते हैं तो उनकी जगह टीम की कप्तानी शुभमन गिल कर सकते हैं।

बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में रोहित शर्मा और मोहम्मद शमी को रेस्ट मिल सकता है। इन दोनों ही खिलाड़ियों की जगह टीम में ऋषभ पंत-अर्शदीप सिंह को जगह मिल सकती है। इसके अलावा कुछ और बदलाव टीम इंडिया ने देखने को मिल सकते हैं। पिछले मैच में यानी पाकिस्तान के खिलाफ मैच में अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को भी दिक्कत होने के कारण कुछ समय के लिए मैदान छोड़ना पड़ा था। ऐसे में टीम मैनेजमेंट मोहम्मद शमी को भी अगले मैच में रेस्ट दे सकती है और उनकी जगह अर्शदीप सिंह को टीम में शामिल किया जा सकता है। हालांकि ये अभी पूरी तरह से कन्फर्म नहीं है।

Team India Playing XI इस प्रकार है:

शुभमन गिल (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, रवींद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल,श्रेयस अय्यर, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा।



Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story