×

IND vs PAK 2025: हारने के बाद Mohammad Rizwan ने किया कुछ ऐसा, फैंस कर रहें जमकर तारीफ

IND vs PAK 2025 Mohammad Rizwan: भारत और पाकिस्तान के बीच मैच बीते रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। चैंपियन ट्रॉफी का ये मुकाबला काफी शानदार था।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 24 Feb 2025 12:51 PM IST
IND vs PAK 2025: हारने के बाद Mohammad Rizwan ने किया कुछ ऐसा, फैंस कर रहें जमकर तारीफ
X

IND vs PAK 2025 Mohammad Rizwan: भारत और पाकिस्तान के बीच मैच बीते रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। चैंपियन ट्रॉफी का ये मुकाबला काफी शानदार था। भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया। जिसके बाद अब पाकिस्तान का सेमीफाइनल खेलना लगभग कम ही हैं। ऐसे में मैच हारने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम को मिली हार पर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। जिसके बाद फैंस रिजवान की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

फैंस कर रहें Mohammad Rizwan की जमकर तारीफ

मोहम्मद रिजवान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम को मिली हार पर प्रतिक्रिया दी है। मोहम्मद रिजवान ने कहा कि, शुरुआत में, हमने जरूर अटैक किया लेकिन बाद में भारत ने हम पर ज्यादा अटैक किया। हम भारत को दबाना चाहते थे, लेकिन हम ऐसा नहीं कर पाए। विराट कोहली और शुभमन गिल ने खेल को हमसे गेम को बहुत दूर कर दिया।


मोहम्मद रिजवान ने आगे कहा कि, “हमने जरूर टॉस जीता, लेकिन हमें टॉस का फायदा बिल्कुल भी नहीं मिला। हमें लगा कि इस पिच पर आसानी से 280 का स्कोर अच्छा रहेगा। बीच के ओवरों में भारत के गेंदबाजों ने बहुत अच्छी बॉलिंग की और हमारे विकेट भी चटकाए। मैंने और सऊद शकील ने सेट होने में काफी समय लिया क्योंकि हम गेम को गहराई तक ले जाना चाहते थे। उसके बाद, गलत, खराब शॉट का चयन। भारत ने हमें दबाव में डाल दिया और इसीलिए हम मात्र 240 पर सिमट गए। जब भी आप हारते हैं, इसका मतलब है कि आपने सभी ही डिपार्टमेंट में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है।”

मोहम्मद रिजवान ने आगे कहा कि, “अबरार ने हमें एक अच्छा विकेट दिया लेकिन दूसरे छोर पर कोहली ने बहुत अच्छा खेला। हमें अभी भी अपनी फील्डिंग में भी सुधार करने की बहुत जरूरत है। हमने इस मैच और पिछले मैच में बहुत सारी गलतियां कीं हैं। उम्मीद है कि हम उन पर जरूर काम कर पाएंगे।” इंसान हैं सबसे गलतियां होती हैं। हमारे खिलाड़ी मेहनत कर रहे हैं लेकिन भारत की मेहनत हमसे ज्यादा थी।

बता दें कि, मोहम्मद रिजवान के इस बयान पर फैंस जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं और मोहम्मद रिजवान की तारीफ कर रहे हैं। फैंस का कहना है कि मोहम्मद रिजवान जिस तरह से एक कप्तान के तौर पर हार की जिम्मेदारियां ले रहें हैं वो एक अच्छे कप्तान को दर्शाता है।

Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story