×

Champions Trophy 2025: पाकिस्तान की शर्मनाक हरकत, चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं दिखा भारतीय झंडा, फैंस भड़के

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी में आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में भारत के अलावा सात अन्य टीमों के झंडे तो गद्दाफी स्टेडियम में दिखे मगर भारतीय झंडा नहीं दिखा।

Anshuman Tiwari
Written By Anshuman Tiwari
Published on: 17 Feb 2025 1:35 PM IST (Updated on: 18 Feb 2025 9:45 AM IST)
Champions Trophy 2025: पाकिस्तान की शर्मनाक हरकत, चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं दिखा भारतीय झंडा, फैंस भड़के
X

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत से पहले पाकिस्तान की शर्मनाक हरकत के कारण एक नया विवाद पैदा हो गया है। चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी से होने वाली है और इससे पहले रविवार को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया। उद्घाटन समारोह के दौरान स्टेडियम में भारतीय झंडा नहीं दिखा। कराची के नेशनल स्टेडियम में भी भारतीय झंडा नहीं दिखा जहां पर चैंपियंस ट्रॉफी के मैच खेले जाने हैं।

चैंपियंस ट्रॉफी में आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में भारत के अलावा सात अन्य टीमों के झंडे तो गद्दाफी स्टेडियम में दिखे मगर भारतीय झंडा नहीं दिखा। इसे पाकिस्तान की नीच और शर्मनाक हरकत माना जा रहा है और टीम इंडिया के फैंस पाकिस्तान की इस हरकत पर आगबबूला हो उठे हैं। उन्होंने पाकिस्तान के इस कदम की तीखी आलोचना की है।

भारतीय झंडा न दिखने पर फैंस आगबबूला

इस बार चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन हाइब्रिड मॉडल पर किया जा रहा है और इस टूर्नामेंट के मैच पाकिस्तान के अलावा यूएई में खेले जाएंगे। भारत ने सुरक्षा कारणों से अपनी टीम को पाकिस्तान भेजने से इनकार कर दिया था। बाद में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने भी लाहौर में आयोजित उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेने से मना कर दिया था। इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए भारतीय टीम यूएई पहुंच चुकी है और टीम ने वहां अभ्यास भी शुरू कर दिया है।

इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है कि लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में सात अन्य टीमों के झंडे तो लहरा रहे हैं मगर भारतीय झंडा उसमें नहीं दिख रहा है। भारतीय झंडा को उद्घाटन समारोह में स्थान न दिए जाने की फैंस ने कड़ी नाराजगी जताई है।

भारत के टीम न भेजने पर पाक की शर्मनाक हरकत

हालांकि इस बात का पता नहीं चल सका है कि आखिरकार क्यों उद्घाटन समारोह के दौरान भारतीय झंडे को शामिल नहीं किया गया। वैसे कई लोगों का मानना है कि टीम इंडिया के पाकिस्तान में खेलने से इनकार करने और दुबई में मैच खेलने के कारण पाकिस्तान की ओर से यह शर्मनाक हरकत की गई है। सोशल मीडिया पर फैंस का कहना है कि बीसीसीआई की ओर से चैंपियंस ट्रॉफी में अपनी टीम पाकिस्तान न भेजने पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से यह कदम उठाया गया है।

नवाज नामक एक यूजर ने एक्स पर लिखा कि कराची में कोई भारतीय झंडा नहीं। चूंकि केवल भारतीय टीम को पाकिस्तान में सुरक्षा समस्याओं का सामना करना पड़ा और उन्होंने पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी मैच खेलने से इनकार कर दिया, इसलिए पीसीबी ने कराची स्टेडियम से भारतीय ध्वज हटा दिया, जबकि अन्य देशों के झंडे रखे।

टीम इंडिया के सारे मैच दुबई में

चैंपियन ट्रॉफी के दौरान टीम इंडिया अपने सभी मुकाबले दुबई में ही खेलेगी। अगर टीम इंडिया सेमीफाइनल और फाइनल के लिए क्वालिफाई करती है, तो ये मुकाबले भी दुबई में ही खेले जाएंगे। इस डाबत पहले ही फैसला किया जा चुका है। बीसीसीआई,आईसीसी और पीसीबी के बीच पहले ही इस बात का फैसला किया जा चुका है। इस बाबत हुए समझौते के मुताबिक भविष्य में अगर किसी आईसीसी टूर्नामेंट का आयोजन भारत में किया जाता है तो पाकिस्तान अपने मैच भारत में नहीं खेलेगा।

पाकिस्तान में खेलने से इनकार करने के साथ ही बीसीसीआई ने अपने कप्तान रोहित शर्मा को भी आधिकारिक फोटोशूट के लिए पाकिस्तान भेजने से इनकार कर दिया था। माना जा रहा है कि पाकिस्तान भारत के इस कदम से बौखलाया हुआ है।

23 फरवरी को भारत की पाकिस्तान से भिड़ंत

वैसे इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीमें भी समय पर पाकिस्तान नहीं पहुंच सकीं और इस कारण इन दोनों टीमों ने भी उद्घाटन समारोह में हिस्सा नहीं लिया। टूर्नामेंट की शुरुआत 19 फरवरी को होगी जब पाकिस्तान का मुकाबला न्यूजीलैंड के साथ होगा। टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी को करेगी जब दुबई में टीम इंडिया की बांग्लादेश के साथ भिड़ंत होगी। टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत 23 फरवरी को होने वाली है जिसका बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story