TRENDING TAGS :
Champions Trophy 2025: टीम इंडिया की जर्सी पर नहीं होगा पाकिस्तान का नाम,टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले नया विवाद
Champions Trophy 2025: क्रिकेट की दुनिया में इन दिनों चैंपियंस ट्रॉफी की खूब चर्चा है और इस टूर्नामेंट की शुरुआत 19 फरवरी से होने वाली है। भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी में अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी को करेगी,जिस दिन टीम इंडिया का मुकाबला बांग्लादेश के साथ होना है।
वैसे इस टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले एक नया विवाद पैदा हो गया है। इस बार चैंपियन ट्रॉफी का मुख्य आयोजक पाकिस्तान है मगर टीम इंडिया की जर्सी पर पाकिस्तान का नाम नहीं होगा। बीसीसीआई के फैसले पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने सख्त नाराज़गी जताई है।
टीम इंडिया की जर्सी पर पाकिस्तान का नाम नहीं
चैंपियन ट्रॉफी का आयोजन इस बहादुर हाइब्रिड मॉडल पर किया जा रहा है। यह टूर्नामेंट पाकिस्तान के तीन शहरों और दुबई में खेला जाएगा। बीसीसीआई ने पहले ही अपनी टीम को पाकिस्तान भेजने से इनकार कर दिया था जिसके बाद टीम इंडिया के मैच दुबई में आयोजित करने का फैसला लिया गया है।
इस बीच एक रिपोर्ट सामने आई है जिसके मुताबिक टीम इंडिया की जर्सी पर पाकिस्तान का नाम नहीं होगा। टीम इंडिया की जर्सी पर पाकिस्तान का नाम न होने के फैसले पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने गहरी नाराजगी जताई है। पीसीबी के एक अधिकारी ने कहा कि बीसीसीआई की ओर से क्रिकेट में राजनीति की जा रही है और यह फैसला उचित नहीं है।
पीसीबी ने जताई सख्त नाराजगी
पीसीबी के अधिकारी ने कहा कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की ओर से उठाए गए कदमों से साफ है कि बोर्ड की ओर से राजनीति की जा रही है। पहले उन्होंने अपनी टीम को पाकिस्तान भेजने से इनकार कर दिया। इसके बाद टूर्नामेंट की ओपनिंग सेरेमनी में अपने कप्तान रोहित शर्मा को भेजने की मंजूरी नहीं दी।
अब पता चला है कि टीम इंडिया की जर्सी पर पाकिस्तान का नाम नहीं होगा। पीसीबी के अधिकारी ने कहा कि यह राजनीति नहीं है तो और क्या है। हमें इस बात का पूरा यकीन है कि आईसीसी की ओर से यह नहीं होने दिया जाएगा और हमारे साथ न्याय किया जाएगा।
ओपनिंग सेरेमनी में पाक नहीं जाएंगे रोहित शर्मा
बीसीसीआई की ओर से टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने से इनकार किए जाने के बाद चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन हाइब्रिड मॉडल पर किए जाने का फैसला किया गया था। पाकिस्तान की ओर से शुरुआत में दबाव बनाया जा रहा था मगर आखिरकार उसे भारत की शर्तों पर सहमत होना पड़ा। बाद में भारत ने ओपनिंग सेरेमनी के लिए अपने कप्तान रोहित शर्मा को पाकिस्तान भेजने से भी इनकार कर दिया था। अब टीम इंडिया की जर्सी को लेकर नया विवाद पैदा हो गया है।
अब चैंपियन ट्रॉफी की शुरुआत में एक महीने से भी कम का समय रह गया है। 19 फरवरी को इस टूर्नामेंट की शुरुआत होगी जबकि भारत बांग्लादेश के खिलाफ 20 फरवरी को अपना पहला मैच खेलेगा। चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान की बहु प्रतीक्षित भिड़ंत 23 फरवरी को होने वाली है। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया जा चुका है जबकि पाकिस्तान ने अभी तक अपनी टीम घोषित नहीं की है।
टूर्नामेंट में खेले जाएंगे कुल 15 मैच
चैंपियंस ट्रॉफी में इस बार आठ टीमें हिस्सा लेंगी जिन्हें दो ग्रुपों में बांटा गया है। टूर्नामेंट में कुल 15 मैच खेले जाएंगे। सभी टीमें अपने-अपने ग्रुप में तीन-तीन मैच खेलेंगी और उनके बाद हर ग्रुप से टॉप पर रहने वाली दो टीमों को सेमीफाइनल में एंट्री मिलेगी। पहला सेमीफाइनल दुबई में और दूसरा सेमीफाइनल मुकाबले लाहौर में खेला जाएगा। अगर टीम इंडिया फाइनल में नहीं पहुंची तो फाइनल मुकाबला भी लाहौर में ही खेला जाएगा जबकि टीम इंडिया के फाइनल में पहुंचने की स्थिति में दुबई में फाइनल मुकाबला होगा।
चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल
19 फरवरी- पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, कराची
20 फरवरी- भारत बनाम बांग्लादेश, दुबई
21 फरवरी-अफगानिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका, कराची
22 फरवरी- ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, लाहौर
23 फरवरी-पाकिस्तान बनाम भारत, दुबई
24 फरवरी-बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड, रावलपिंडी
25 फरवरी- ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका, रावलपिंडी
26 फरवरी- अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड, लाहौर
27 फरवरी- पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, रावलपिंडी
28 फरवरी- अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, लाहौर
1 मार्च- साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, कराची
2 मार्च- न्यूजीलैंड बनाम भारत, दुबई
4 मार्च- सेमीफाइनल 1, दुबई
5 मार्च-सेमीफाइनल 2, लाहौर
9 मार्च- फाइनल- लाहौर/दुबई
इन दो ग्रुप में बांटी गईं हैं टीमें
ग्रुप ए - पाकिस्तान, बांग्लादेश, भारत और न्यूजीलैंड
ग्रुप बी - अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका