×

Champions Trophy Final:फाइनल में विराट पर होंगी सबकी निगाहें,इतिहास रचने से सिर्फ 55 रन दूर हैं कोहली

Champions Trophy Final: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान शानदार फॉर्म में दिख रहे हैं।

Anshuman Tiwari
Published on: 9 March 2025 10:10 AM IST (Updated on: 9 March 2025 10:11 AM IST)
Champions Trophy Final
X

Virat Kohli (Credit: Social Media)

Champions Trophy Final: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान शानदार फॉर्म में दिख रहे हैं। उन्होंने ग्रुप स्टेज के मुकाबले में गत 23 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ शानदार शतक जड़ा था जबकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में भी उन्होंने 84 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली थी। ऐसे में टीम इंडिया के फैंस को आज भी विराट कोहली से शानदार पारी की उम्मीद है।

फाइनल मुकाबले के दौरान आज विराट कोहली के पास एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा। फाइनल में 55 रन बनाने के साथ ही विराट एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करते हुए श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज कुमार संगकारा को पीछे छोड़ देंगे। भारतीय टीम ग्रुप स्टेज में न्यूजीलैंड को हरा चुकी है और इस कारण टीम इंडिया आज उत्साह और आत्मविश्वास के साथ न्यूजीलैंड का मुकाबला करने के लिए उतरेगी।

55 रन बनाते ही संगकारा को पीछे छोड़ देंगे कोहली

वनडे इंटरनेशनल मैचों में विराट कोहली का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है और वे अभी तक 14,180 रन बनाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में तीसरे नंबर पर हैं। वे श्रीलंकाई बल्लेबाज कुमार संगकारा को पीछे छोड़कर दूसरे स्थान पर पहुंचने से सिर्फ 55 रनों की दूरी पर हैं। संगकारा ने अपने वनडे कॅरियर के दौरान 404 मैचों में खेलते हुए 14,234 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 25 शतक और 93 अर्धशतक लगाए।

दूसरी ओर विराट कोहली ने 301 वनडे मैचों में 14,180 रन बनाए हैं। विराट के खाते में 51 शतक और 74 अर्धशतक शामिल हैं। फाइनल मुकाबले में 55 रन बनाने के साथ ही विराट कोहली कुमार संगकारा को पीछे छोड़ते हुए दूसरे नंबर पर आ जाएंगे।

वैसे वनडे मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है। तेंदुलकर ने 463 वनडे मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए 18,426 रन बनाए। इस दौरान तेंदुलकर ने 49 शतक और 96 अर्धशतक जड़े। वनडे मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग चौथे नंबर पर हैं जिन्होंने अपने कॅरियर के दौरान 13,704 रन बनाए।

चैंपियंस ट्रॉफी में विराट का शानदार प्रदर्शन

चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान विराट कोहली शानदार फॉर्म में दिख रहे हैं। टीम इंडिया को फाइनल तक पहुंचाने में किंग कोहली ने अहम भूमिका निभाई है। पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने शानदार शतक जड़ा था जबकि सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को निराश करते हुए 84 रनों की शानदार पारी खेली थी।

विराट कोहली को रन चेज का मास्टर माना जाता है। लक्ष्य का पीछा करते हुए उन्होंने अभी तक 166 मैचों में 8063 रन बनाए हैं जो सचिन तेंदुलकर के बाद सबसे ज्यादा है। ऐसे में टीम इंडिया को आज फाइनल मुकाबले के दौरान विराट कोहली से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद है। अगर वे आज अपने फॉर्म में दिखे तो निश्चित रूप से इतिहास रचने में कामयाब होंगे।

जीत के साथ विदाई चाहेंगे रोहित और विराट

क्रिकेट के जानकारों का मानना है कि अपने आखिरी पड़ाव पर खड़े विराट कोहली और टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा इस खिताब को जीत कर विदा लेना चाहेंगे। कोहली पिछली पांच परियों के दौरान एक शतक और दो अर्धशतक जड़ चुके हैं जबकि रोहित शर्मा अभी तक अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। रोहित शर्मा को भी आज 20-30 रन से खुश होने की जगह बड़ी पारी खेलनी होगी।

रोहित शर्मा यदि अच्छी बल्लेबाजी में कामयाब हुए तो इससे मध्य क्रम के बल्लेबाजों पर दबाव भी कम होगा। रोहित और विराट के साथ ही उप कप्तान शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल और हार्दिक पांड्या से भी फैंस को आज दमदार प्रदर्शन की उम्मीद है। नॉकआउट मुकाबलों में गिल का प्रदर्शन अभी तक अच्छा नहीं रहा है। ऐसे में उन्हें भी आज इस दाग को धोना होगा।

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story