TRENDING TAGS :
IND vs AUS Semifinal: ट्रेविस हेड और मैक्सवेल टीम इंडिया के लिए बड़ी चुनौती, स्पिन गेंदबाजों को आज दिखाना होगा दम
IND vs AUS Semifinal: अगर भारतीय गेंदबाज इन दोनों बल्लेबाजों को सस्ते में आउट करने में कामयाब हुए तो निश्चित रूप से भारत की फाइनल में पहुंचने की राह आसान हो जाएगी।
ट्रेविस हेड और मैक्सवेल टीम (photo: social media)
IND vs AUS Semifinal: चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले में आज भारत की ऑस्ट्रेलिया के साथ भिंड़त होने वाली है। टूर्नामेंट में अभी तक अजेय रही भारतीय टीम के सामने आज ऑस्ट्रेलिया की चुनौती से निपटना आसान नहीं माना जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 2023 के वनडे विश्व कप के फाइनल मुकाबले में हराकर भारत का विश्वविजेता बनने का सपना तोड़ दिया था। इससे पहले 2003 के विश्व कप फाइनल मुकाबले में भी ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया था। ऐसे में आज भारत के सामने ऑस्ट्रेलिया से बदला लेने का बड़ा मौका है।
भारत के लिए सबसे बड़ी चुनौती ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड और ग्लेन मैक्सवेल साबित हो सकते हैं। ट्रेविस हेड बड़े मुकाबलों में भारत के लिए बड़े सिरदर्द बनते रहे हैं। इसके साथ ही ग्लेन मैक्सवेल भी सीमित ओवरों के मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। अगर भारतीय गेंदबाज इन दोनों बल्लेबाजों को सस्ते में आउट करने में कामयाब हुए तो निश्चित रूप से भारत की फाइनल में पहुंचने की राह आसान हो जाएगी।
तीन जीत के साथ सेमीफाइनल में टीम इंडिया
भारतीय टीम अपने ग्रुप चरण के तीनों मैच जीतने में कामयाब रही है। ग्रुप चरण के तीसरे और आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड की मजबूत टीम को 44 रनों से हराया था। ऐसे में भारतीय टीम आत्मविश्वास से पूरी तरह सराबोर है। भारतीय टीम ने पहले मैच में बांग्लादेश को हराया था जबकि 23 फरवरी को दूसरे मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की थी।
न्यूजीलैंड पर जीत के साथ भारतीय टीम अपने ग्रुप में शीर्ष पर रहते हुए सेमीफाइनल में पहुंची है। भारतीय टीम ने तीनों मैचों में बल्लेबाजी और गेंदबाजी में अपना दम दिखाया है और अब आज टीम को ऑस्ट्रेलिया की बड़ी चुनौती का सामना करना है।
स्टार खिलाड़ियों के बिना भी ऑस्ट्रेलिया मजबूत
हालांकि ऑस्ट्रेलिया की टीम में पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड जैसे घातक गेंदबाज शामिल नहीं है मगर इसके बावजूद ऑस्ट्रेलिया की टीम को कमजोर नहीं माना जा सकता। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने ग्रुप चरण में इंग्लैंड के खिलाफ आईसीसी वनडे टूर्नामेंट के इतिहास का सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल किया था। पहले ऑस्ट्रेलिया को कमजोर माना जा रहा था मगर ऑस्ट्रेलिया के इस प्रदर्शन से साबित हो गया है कि आईसीसी टूर्नामेंट में टीम बिल्कुल अलग अंदाज में खेलती है।
इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के दोनों मैच बारिश के कारण धुल गए थे। अब सेमीफाइनल मुकाबले में आज ऑस्ट्रेलिया की टीम दमदार प्रदर्शन के जरिए फाइनल में पहुंचने के लिए बेताब दिख रही है।
ट्रेविस हेड और मैक्सवेल काफी खतरनाक
ऑस्ट्रेलिया की टीम में शामिल दिग्गज बल्लेबाज ट्रेविस हेड को काबू में रखना टीम इंडिया के लिए बड़ी चुनौती माना जा रहा है। भारत के खिलाफ हाल के मैचों में ट्रेविस हेड ने शानदार प्रदर्शन किया है। 2023 के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में उन्होंने 163 रनों की पारी खेली थी जबकि विश्वकप के फाइनल मुकाबले में उन्होंने शानदार 137 रन बनाए थे। पिछले साल बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान एडिलेड टेस्ट में हेड 140 रन बनाने में कामयाब रहे थे जबकि ब्रिस्बेन टेस्ट में उन्होंने 152 रनों की पारी खेली थी।
इन आंकड़ों से साफ है कि ट्रेविस हेड भारत के लिए सबसे बड़े हेडेक साबित होंगे। ट्रेविस हेड के अलावा ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल भी भारत के लिए बड़ी चुनौती साबित हो सकते हैं। निचले क्रम में बल्लेबाजी करने वाले ग्लेन मैक्सवेल को ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है। इसके साथ ही वे स्पिन गेंदबाजी भी करने में सक्षम है। क्रिकेट के जानकारों का मानना है कि आज के मैच के दौरान टीम इंडिया के गेंदबाजों को ट्रेविस हेड और ग्लेन मैक्सवेल को काबू में रखना होगा।
टीम इंडिया का सही संयोजन जरूरी
सेमीफाइनल मुकाबले से पूर्व टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि सबसे जरूरी चीज सही टीम संयोजन है। हमें यह सोचने की जरूरत है कि अगर हम चार स्पिनर खिलाते हैं तो उन्हें कैसे संतुलित तरीके से इस्तेमाल किया जाए। दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने कहा कि भारतीय स्पिनरों का सामना करना चुनौतीपूर्ण साबित होगा।
उन्होंने कहा कि उनकी टीम का प्रदर्शन इस बात पर निर्भर करेगा कि वे भारतीय इस पर निर्भरों का सामना कैसे करते हैं। स्मिथ के मुताबिक अब तक टूर्नामेंट में भारत की स्पिन गेंदबाजी शानदार रही है। इसलिए आज के मैच का परिणाम शायद इस बात पर निर्भर करेगा कि हम उनके स्पिनरों का मुकाबला कैसे करते हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत रहा है भारी
दोनों टीमों के बीच मुकाबले से पहले आंकड़ों पर गौर करना भी जरूरी है। चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार बार भिड़ंत हुई है और इनमें से दो बार टीम इंडिया को जीत हासिल हुई है। वहीं एक मैच ऑस्ट्रेलिया के हिस्से में गया है जबकि एक मैच का परिणाम नहीं निकल सका था। यह आंकड़ा भारतीय फैंस को खुशी और राहत देने वाला है। भारतीय फैंस को उम्मीद है कि टीम इंडिया इस बार भी आंकड़ों के हिसाब से खेल दिखाएगी और ऑस्ट्रेलिया पर बड़ी जीत हासिल करते हुए फाइनल का सफर तय करेगी।
वर्ल्ड कप के मैचों में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी
वैसे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे वर्ल्ड कप में खेले गए मैचों के आंकड़े को देखा जाए तो इस मामले में ऑस्ट्रेलिया की टीम भारी पड़ती है। वनडे वर्ल्ड कप के दौरान दोनों टीमों के बीच अभी तक 14 मैच खेले गए हैं और इनमें से 9 मैचों में ऑस्ट्रेलिया की टीम को जीत हासिल हुई है जबकि भारतीय टीम सिर्फ पांच मैच ही जीत सकी है। भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया ने दो बार वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में हराकर भारी चोट दी थी। पहली बार टीम इंडिया को 2003 के वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के सामने हार का सामना करना पड़ा था जबकि दूसरी बार 2023 के वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया था।
टीम इंडिया से फैंस को काफी उम्मीदें
अगर दोनों टीमों के बीच वनडे मैचों के ओवरऑल आंकड़े को देखा जाए तो यहां भी ऑस्ट्रेलिया के टीम भारत पर हावी दिखती है। दोनों टीमों के बीच वनडे में हुए कुल 151 मैचों में ऑस्ट्रेलिया ने 84 मैच जीतने में कामयाबी हासिल की है जबकि भारत 57 मैच जीत सका है। वैसे क्रिकेट में मैच वाले दिन टीम का प्रदर्शन काफी मायने रखता है।
ऐसे में टीम इंडिया के फैंस को उम्मीद है कि आज दुबई के मैदान पर भारतीय टीम शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को हराने में कामयाब होगी। टीम इंडिया को आज पूरी तरह अपने खेल पर फोकस रखना होगा और बल्लेबाजी, गेंदबाजी व क्षेत्ररक्षण में शानदार प्रदर्शन करके ऑस्ट्रेलिया को हराने में कामयाब होना है।