×

Champions Trophy IND Vs AUS: सिर्फ कोहली, वरुण नहीं इस कारण जीती टीम इंडिया

Champions Trophy 2025 IND Vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बीते मंगलवार को चैंपियन ट्रॉफी का सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया।

Anupma Raj
Published on: 5 March 2025 9:51 AM IST
Champions Trophy IND Vs AUS: सिर्फ कोहली, वरुण नहीं इस कारण जीती टीम इंडिया
X

IND vs AUS (Credit: Social Media)

Champions Trophy 2025 IND Vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बीते मंगलवार को चैंपियन ट्रॉफी का सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में हुआ। ऑस्ट्रेलिया को हराकर भारत जहां फाइनल में पहुंच गया तो वहीं अब भारत को अगले मैच का इंतजार करना है क्योंकि न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच भी सेमीफाइनल का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। जो भी टीम इस मुकाबले को जीतेगी वो फाइनल में एंट्री कर लेगी और उसका मुकाबला भारत से होगा।

बता दें कि, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया सेमीफाइनल मुकाबला काफी दिलचस्प रहा। जहां एक ओर भारत ने बेहतरीन प्रदर्शन किया तो वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया ने भी इस मुकाबले को जीतने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ा। विराट कोहली ने एक बार फिर बेहतरीन पारी खेल भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई तो वहीं वरुण चक्रवर्ती के खतरनाक बॉलिंग के आगे ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज टिक नहीं पाएं।


भारत की जीत के पीछे है कई कारण

एक ओर जहां भारत को मिले इस जीत के पीछे विराट कोहली की बेहतरीन पारी बताई जा रही हैं तो वहीं वरुण चक्रवर्ती के खतरनाक गेंदबाजी बताई जा रही है। हालांकि भारत के मैच जीतने के पीछे कई कारण रहें। विराट कोहली ने जहां मुश्किल परिस्थिति में 84 रनों की पारी खेली तो वहीं शुभमन गिल और रोहित शर्मा के आउट होने के बाद श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल ने भी भारतीय पारी को आगे बढ़ाया। एक ओर जहां विराट कोहली भारतीय टीम को संभाले हुए थे तो वहीं दूसरी छोड़ पर श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल धमाकेदार बल्लेबाजी कर रहे थे।

अक्षर पटेल के आउट होने के बाद जब KL Rahul बल्लेबाजी के लिए आएं और विराट कोहली के साथ मिलकर भारतीय पारी को संभाल। एक ओर जहां विराट कोहली बहुत संभलकर बैटिंग कर रहे थे तो दूसरी ओर KL Rahul विस्फोटक बल्लेबाजी कर रहे थे। हालांकि विराट कोहली कैच आउट होकर जब पवेलियन लौट गए तो हार्दिक पांड्या क्रीज पर आएं। हार्दिक पांड्या ने छक्कों की बरसात की। हार्दिक लंबी पारी तो नहीं खेल सकें लेकिन हार्दिक ने भारत के लिए महत्वपूर्ण पारी खेली। फिर केएल राहुल और Ravindra Jadeja आखिर तक क्रीज पर टीके रहें और भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

बात दें भारत की जीत का सबसे बड़ा कारण वरुण चक्रवर्ती और मोहम्मद शमी की गेंदबाजी भी रही। खासकर Travis Head का आउट करना भारत के लिए राहत थी जो वरुण चक्रवर्ती ने दिलाई। कुल मिलकर ये कह सकते हैं कि ऑस्ट्रेलिया की इस हार के पीछे टीम इंडिया का बेहतरीन प्रदर्शन रहा।

Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story