TRENDING TAGS :
India vs Bangladesh: मोहम्मद शमी ने 200 विकेट झटक कर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, इस मामले में बने दुनिया के नंबर 1 गेंदबाज
Mohammed Shami Fastest To 200 ODI Wickets: चैंपियंस ट्रॉफी का आज दूसरा मुकाबला भारत और बांग्लादेश के बीच दुबई में खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 10 ओवर में 53 रन देकर पांच विकेट लिए। इसी के साथ शमी 200 विकेट झटकने वाले सबसे तेज भारतीय और दुनिया के तीसरे गेंदबाज बने।
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी
India vs Bangladesh: चैंपियंस ट्रॉफी का आज दूसरा मुकाबला भारत और बांग्लादेश के बीच दुबई में खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 10 ओवर में 53 रन देकर पांच विकेट लिए। इसी के साथ शमी 200 विकेट झटकने वाले सबसे तेज भारतीय और दुनिया के तीसरे गेंदबाज बने।
मोहम्मद शमी अपने कुल 104 मैचों में 200 वनडे विकेट लेने वाले सबसे तेज भारतीय और दुनिया के तीसरे सबसे तेज गेंदबाज बन गए हैं। शमी ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के भारत के पहले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की।
सबसे कम वनडे में 200 विकेट रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क के नाम है। स्टार्क ने 102 मैचों में 200 विकेट चटकाए। दूसरे नंबर पर ये रिकॉर्ड पाकिस्तान के सकलैन मुश्ताक के नाम है। वहीं भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी ने सकलैन मुश्ताक की बराबरी के साथ दुनिया के तीसरे गेंदबाज बने।
सबसे कम वनडे में 200 विकेट लेने वाले प्लेयर
- 102 मैच- मिशेल स्टार्क
- 104 मैच- मोहम्मद शमी/सकलैन मुश्ताक
- 107मैच- ट्रेंट बोल्ट
- 112मैच- ब्रेट ली
- 117मैच- एलन डोनाल्ड
इस हिसाब से दुनिया के नंबर1 गेंदबाज बने मोहम्मद शमी
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इस तरह से वनडे में सबसे कम गेंदों में 200 विकेट चटकाने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को पछाड़ा है। स्टार्क ने 5240 गेंदों में 200 विकेट चटकाए थे। वहीं शमी ने 5126 गेंदों में 200 विकेट झटक लिए।
गेंद के हिसाब से सबसे तेज 200 वनडे विकेट लेने वाले गेंदबाज
- 5126 गेंद - मोहम्मद शमी - भारत
- 5240 गेंद - मिचेल स्टार्क - ऑस्ट्रेलिया
- 5441 गेंद - सकलैन मुश्ताक - पाकिस्तान
- 5640 गेंद - ब्रेट ली - ऑस्ट्रेलिया
- 5783 गेंद - ट्रेंट बोल्ट - न्यूजीलैंड
शमी की उपलब्धि यहीं तक नहीं है। बल्कि उन्होंने वनडे में भारत की तरफ से 200 विकेट चटकाने वाले आठवें गेंदबाज भी बन गए हैं। इस मैच को लेकर उन्होंने पांच बार पांच, जबकि 10 बार चार विकेट प्राप्त हुए हैं।
India vs Bangladesh मैच का क्या है हाल
दुबई में खेले जा रहे India vs Bangladesh मुकाबले की बात करें तो। बांग्लादेश ने टॉस जीतते हुए पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। बांग्लादेश ने 49.4 ओवर में ऑलआउट होकर 228 रन बनाए। मेजबानी टीम को जीत के 229 रन का टार्गेट दिया है।