×

Champions Trophy : भारत के फैसले पर पाक क्रिकेटर आगबबूला, आमिर ने की टीम इंडिया को बाहर करने की मांग

Champions Trophy : भारत की ओर से पाकिस्तान में अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेने से इनकार किए जाने के बाद पाकिस्तान में भूचाल आ गया है।

Anshuman Tiwari
Published on: 14 Nov 2024 11:39 AM IST
Champions Trophy : भारत के फैसले पर पाक क्रिकेटर आगबबूला, आमिर ने की टीम इंडिया को बाहर करने की मांग
X

Champions Trophy : भारत की ओर से पाकिस्तान में अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेने से इनकार किए जाने के बाद पाकिस्तान में भूचाल आ गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने स्पष्ट कर दिया है कि टीम इंडिया पाकिस्तान नहीं जाएगी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड हाइब्रिड मॉडल पर भारत के मैच किसी तटस्थ देश में आयोजित करने के लिए तैयार नहीं है। इसके साथ ही आईसीसी की ओर से किसी दूसरे देश में चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन पर भी विचार किया जा रहा है।

इस पूरे प्रकरण को लेकर पाकिस्तान की ओर से तीखी प्रतिक्रिया सामने आ रही है। अब पाकिस्तान के दो दिग्गज क्रिकेटरों ने पाकिस्तान न जाने के फैसले को लेकर भारत पर जमकर निशाना साधा है। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी और तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने इस फैसले के लिए भारत की आलोचना की है। आमिर ने तो भारत को टूर्नामेंट से बाहर करने तक की मांग कर डाली है।

भारत को टूर्नामेंट से बाहर किया जाए

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि क्रिकेट के लिए अच्छा कदम तो यह होगा कि आप भारत को ही टूर्नामेंट से बाहर कर दें। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का दौर न करने के बीसीसीआई के फैसले से क्रिकेट का भारी नुकसान हुआ है। अगर भारतीय टीम पाकिस्तान का दौरा नहीं करती है तो उसकी जगह किसी अन्य टीम को चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने का मौका दिया जाना चाहिए। यह क्रिकेट का बड़ा नुकसान है और ऐसा नहीं होना चाहिए था।

आमिर ने कहा कि आप एक टीम के कारण दूसरी टीमों को नुकसान नहीं पहुंचा सकते। उन्होंने कहा कि भारत के फैसले के बाद भारत को बाहर रखने और उसकी जगह किसी दूसरी टीम को शामिल करने का फैसला ही बेहतर होगा। जब दूसरी टीमें यहां खेलने के लिए तैयार हैं तो भारत का पाकिस्तान में न खेलने का फैसला काफी बचकाना है।

आईसीसी के पास कार्रवाई का अधिकार हो

2017 में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ जीत हासिल की थी और इस जीत में मोहम्मद आमिर ने बड़ी भूमिका निभाई थी। भारत की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि अगर कोई सरकार खेल का राजनीतिकरण करती है तो आईसीसी को उसके सदस्य बोर्ड के खिलाफ कार्रवाई करने का अधिकार होना चाहिए। आईसीसी के पास किसी सदस्य बोर्ड के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का अधिकार होना चाहिए। यदि ऐसा नियम नहीं होगा तो दूसरी टीमें भी एक-दूसरे के यहां जाने से इनकार कर सकती हैं।

आमिर ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि भारत की ओर से रखी गई मांगों को पीसीबी खारिज कर देगा और चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान में ही आयोजित करने के फैसले पर अडिग रहेगा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान स्टेडियमों के नवीनीकरण पर काफी रकम खर्च कर चुका है। पीसीबी के मुखिया मोहसिन नकवी पाकिस्तान के आंतरिक मंत्री हैं और उम्मीद है कि वे पाकिस्तान को नुकसान नहीं होने देंगे।

खेल के लिए मतभेद किनारे रखे जाएं

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि क्रिकेट एक महत्वपूर्ण मोड़ पर पहुंच गया है और 1970 के बाद शायद अपनी सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक का सामना कर रहा है। अब समय आ गया है कि मतभेदों को किनारे रखा जाए और खेल को एकजुट बनाया जाए। अगर इतिहास में विभाजित देश ओलंपिक भावना में एक साथ आ सकते हैं तो क्रिकेट और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हम ऐसा क्यों नहीं कर सकते।

भारतीय टीम पाकिस्तान का दौरा करे

पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर अफरीदी ने भारत का नाम लिए बिना कहा कि भारत को अहम त्याग देना चाहिए और चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेने के लिए अगले साल पाकिस्तान का दौरा करना चाहिए। खेल के संरक्षक के रूप में हम क्रिकेट के प्रति अपने अहंकार को काबू में रखने और इसका विकास पर ध्यान केंद्रित करने के लिए बाध्य हैं।

उन्होंने उम्मीद जताई कि चैंपियन ट्रॉफी में हिस्सा लेने के लिए हर टीम पाकिस्तान पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि मैं हर टीम का गर्मजोशी से स्वागत करूंगा और मैं मैदान से अविस्मरणीय यादें लेकर जाऊंगा।



Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story