TRENDING TAGS :
Champions Trophy : भारत के इनकार के बाद पाकिस्तान में हड़कंप, मेजबानी छीनने पर बायकॉट करने की धमकी
Champions Trophy : भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपने टीम को पाकिस्तान भेजने से इनकार कर दिया है।
Champions Trophy : भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपने टीम को पाकिस्तान भेजने से इनकार कर दिया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की ओर से इस बाबत आईसीसी को सूचित किए जाने के बाद आईसीसी ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को भारत के फैसले की जानकारी दे दी है। इसके बाद से ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में हड़कंप की स्थिति दिख रही है। पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी इस बाबत पाकिस्तान सरकार से चर्चा करने में जुटे हुए हैं।
भारत के फैसले से पीसीबी को इसलिए करारा झटका लगा है क्योंकि इससे बोर्ड को कमाई का भारी नुकसान होने का खतरा महसूस होने लगा है। पाकिस्तान की ओर से हाइब्रिड मॉडल पर टूर्नामेंट कराने के प्रस्ताव को पहले ही खारिज किया जा चुका है। जानकारों का कहना है कि ऐसी स्थिति में यदि टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल पर कराया गया या पाकिस्तान से मेजबानी छीनी गई तो पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी का बायकॉट कर सकता है। इससे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को अरबों का झटका लगना तय है।
पीसीबी अध्यक्ष की पाक सरकार से चर्चा
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड हाइब्रिड मॉडल के लिए तैयार नहीं है। हाइब्रिड मॉडल के तहत भारत के मैच पाकिस्तान के बाहर किसी अन्य तटस्थ स्थान पर कराए जा सकते हैं मगर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस बात की संभावना को खारिज कर दिया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी का कहना है कि हमें हाइब्रिड मॉडल मंजूर नहीं है। अब नकवी को इस बाबत पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के फैसले का इंतजार है।
जानकारों का कहना है कि पाकिस्तान सरकार ने इस मामले में सख्ती बरतने की बात कही है। भारत के पाकिस्तान जाने से इनकार करने के बाद नकवी पाकिस्तान सरकार के अधिकारियों के साथ चर्चा करने में जुटे हुए हैं। पीसीबी ने रविवार को इस बात की पुष्टि की थी कि आईसीसी की ओर से उसे इस बात की सूचना दी गई है कि भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान नहीं आएगी।
मेजबानी छीने जाने पर पीसीबी की धमकी
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से हाइब्रिड मॉडल के प्रस्ताव को खारिज किए जाने के बाद अब पाकिस्तान से मेजबानी छीने जाने का खतरा भी पैदा हो गया है। सूत्रों का कहना है कि भारत के इनकार करने के बाद अब टूर्नामेंट को किसी और देश में शिफ्ट करने पर विचार किया जा रहा है। वैसे पाकिस्तान को यह कदम किसी भी सूरत में मंजूर नहीं है।
‘डॉन’ में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के हवाले से छपी एक रिपोर्ट में कहा गया है कि अगर पाकिस्तान से टूर्नामेंट की मेजबानी के अधिकार छीन लिए जाते हैं तो वह अगले साल होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से अपना नाम वापस ले सकता है। पीसीबी के एक सूत्र का कहना है कि अगर टूर्नामेंट को किसी और देश में शिफ्ट किया जाता है तो पाकिस्तान इस टूर्नामेंट में भाग न लेने का बड़ा फैसला ले सकता है।
पाकिस्तान सरकार की ओर से भी यह बात पीसीबी को बताई गई है। इसके साथ ही इस बात की अटकलें भी लगाई जा रही हैं कि पाकिस्तान सरकार पीसीबी को इस बात का भी निर्देश दे सकती है कि वह आईसीसी या किसी अन्य आयोजन में भारत के खिलाफ तब तक न खेले जब तक भारत सरकार की नीतियों में कोई बदलाव नहीं हो जाता।
पीसीबी को लगेगी भारी आर्थिक चपत
भारत की क्रिकेट टीम में 2008 में आखिरी बार पाकिस्तान का दौरा किया था। मुंबई में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय टीम आज तक पाकिस्तान के दौरे पर नहीं गई है। इस कारण पिछले साल एशिया कप का आयोजन भी हाइब्रिड मॉडल पर किया गया था।
चैंपियंस ट्रॉफी को हाइब्रिड मॉडल पर आयोजित करने या पाकिस्तान से मेजबानी छीने जाने की स्थिति में पीसीबी को अरबों का झटका लगना तय माना जा रहा है। पीसीबी ने चैंपियंस ट्रॉफी के जरिए अपनी झोली भरने का सपना देख रखा था मगर भारत के फैसले से पीसीबी को करारा झटका लगा है।