×

‘बदली हुई’ इंग्लैंड और भारत हैं प्रबल दावेदार : पीटरसन

विजेता का कयास लगाने के सवाल पर पीटरसन ने कहा ,‘‘ इंग्लैंड और भारत प्रबल दावेदार हैं लेकिन आस्ट्रेलिया छिपी रूस्तम है और वेस्टइंडीज उलटफेर कर सकती है।’’

PTI
By PTI
Published on: 30 May 2019 9:51 AM GMT
‘बदली हुई’ इंग्लैंड और भारत हैं प्रबल दावेदार : पीटरसन
X

लंदन: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन के अनुसार इयोग मोर्गन की अगुवाई में बदली नजर आ रही इंग्लैंड और भारतीय टीम विश्व कप की प्रबल दावेदार हैं जबकि ‘छिपी रूस्तम’ आस्ट्रेलिया और ‘उलटफेर में माहिर ’ वेस्टइंडीज की भी संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।

ये भी देंखे:गिरफ्तारी से बचने के लिए कलकत्ता हाईकोर्ट पहुंचे राजीव कुमार

विजेता का कयास लगाने के सवाल पर पीटरसन ने कहा ,‘‘ इंग्लैंड और भारत प्रबल दावेदार हैं लेकिन आस्ट्रेलिया छिपी रूस्तम है और वेस्टइंडीज उलटफेर कर सकती है।’’

आईसीसी विश्व कप गुरूवार से शुरू हो रहा है जिसमें इंग्लैंड का सामना पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका से होगा।

मोर्गन के साथ खेल चुके पीटरसन ने मौजूदा इंग्लैंड टीम का कायाकल्प करने के लिये मोर्गन की तारीफ की।

उन्होंने कहा ,‘‘ इयोन मोर्गन ने टीम को बदल दिया। मैं हैरान नहीं हूं क्योंकि मैं उनके साथ खेल चुका हूं। हमने इस बारे में बात की है कि हमें सकारात्मक क्रिकेट खेलना होगा।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ इंग्लैंड के खिलाड़ियों का प्रदर्शन देखकर अच्छा लग रहा है। वे पूरी प्रतिबद्धता के साथ खेल रहे हैं और उनमें नाकामी का खौफ नहीं है। उनकी नाकामी पर आलोचना नहीं की जाती।’’

ये भी देंखे:नई केंद्र सरकार में ये सांसद बनेंगे मंत्री, कभी मोदी के साथ गए थे अमेरिका

पीटरसन ने कहा ,‘‘ लोग पहले ही कह रहे हैं कि इंग्लैंड विश्व कप जीत रहा है। यही दिक्कत है। मैं मंगलवार को ही इंग्लैंड लौटा और मैने दबाव देखा । मैं इस दबाव को झेल चुका हूं तो मैं समझ सकता हूं।’’

(भाषा)

PTI

PTI

Next Story